नमकीन की एजेंसी चाहिए : जाने भारत में उपलब्ध बेस्ट नमकीन के ब्रांड के बारे में ?अगर आप किसी नमकीन ब्रांड के साथ बिज़नेस करना चाहते है और एक नमकीन की एजेंसी शुरू करने की सोच रहे तो, इस लेख में आपको किसी भी नमकीन ब्रांड की एजेंसी कैसे लेते है, क्या जरूरते होती है, सभी के बारे में बताने वाले है। इसके आलावा आपको भारत में उपलब्ध बेस्ट नमकीन के ब्रांड की लिस्ट भी देने वाले है, जिसके साथ आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
क्या नमकीन की एजेंसी का बिज़नेस करना चाहिए ?
नमकीन की मांग तो हर जगह पर रहती है। लोगो के खाने पिने में नमकीन एक रोल निभाता है। नमकीन का व्यापार अच्छा हो सकता है. फिर भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको बाजार और लोगो के इंट्रेस्ट को समझ लेना चाहिए ।
नमकीन की एजेंसी (Overview)
व्यवसाय | नमकीन की एजेंसी |
---|---|
क्षेत्र | FMCG |
इन्वेस्टमेंट | 7 लाख से 15 lakh रुपये |
आवश्यक जगह | 750-3000 वर्ग फीट |
नमकीन की एजेंसी लेने के लिए पात्रता (Eligibility)
अगर आप किसी ब्रांड का नमकीन की एजेंसी लेने चाहते है तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाइये –
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाइये।
- बिज़नेस का अनुभव होना चाइये
- आपके पास पूरा इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे होना चाइये।
- एजेंसी के लिए आपके पास जगह होना चाइये।
- आपके पास माल को ले जाने और लाने के लिए एक 4 पहिये की गाड़ी होनी चाइये।
Namkeen Agency के लिए इन्वेस्टमेंट और लागत
Namkeen Agency के लिए इन्वेस्टमेंट और लागत की बात करे तो, सभी बेसिक जरूरते पूरा होने पर आपको कुछ पूंजी लगानी पड़ती है, जिसमे आपको कंपनी को 1 लाख से 2 लाख के बिच सिक्योरिटी मनी देना होता है। जब भी आप इस बिज़नेस को बंद करना चाहेंगे, तब आपको यह पैसे वापस मिल जायेंगे।
निचे बिज़नेस के लिए आने वाले इन्वेस्टमेंट बताये गए है –
- वाहन के लिए इन्वेस्टमेंट – 4 से 5 लाख रुपये
- शुरूआती स्टॉक की खरीदी – 50,000 से 60,000 रुपये
- गोडाउन कॉस्ट
- कर्मचारी – 2-3
आवश्यक दस्तावेज और लाइसेंस
- ID प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड (कोई भी एक )
- पत्ते की जानकारी – बिजली बिल, राशन कार्ड
- फोटो
- ईमेल id
- बैंक अकाउंट
लाइसेंस –
- GST नंबर
- फ़ूड लाइसेंस
- गोडाउन प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट
- NOC
नमकीन की एजेंसी से कितना मुनाफा कमा सकते है ?
दोस्तों इस मुनाफा आपके सेल पर निर्भर करेगी, जितना अधिक आप माल बेचेंगे उतनी कमाई करेंगे। इसके आलावा कम्पनिया एजेंसी के लिए कई तरह के स्कीम लाती रहती है, जिससे भी आप अपना मुनाफा बढ़ा सकते है। अगर आप प्रॉफिट की और जानकारी चाहते है तो कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से पता कर सकते है।
किसी भी नमकीन कंपनी का एजेंसी कैसे ले ?
दोस्तों किसी भी कंपनी का एजेंसी लेने और जानकारी पाने का एक आसान रास्ता है, की आप जिस भी कंपनी का एजेंसी लेना चाहते है, उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। आपको वंहा डिस्ट्रीब्यूटर बने का ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते है। इसके आलावा कंपनी के टोलफ्री नंबर पर कॉल करके या ईमेल करके जानकारी ले सकते है।
भारत में उपलब्ध बेस्ट नमकीन कंपनी के नाम –
अगर आपको जानकारी नहीं है की भारत में कौन -कौन से नमकीन के ब्रांड उपलब्ध है तो निचे आपको भारत के बेस्ट ब्रांड के नाम बता रहे है जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
- हल्दीराम
- बिकाॅनो
- कालेवा
- चंद्र(Chandra)
- भागीरथ(Bhagirath)
- बालाजी वेफर्स
- गोपाल नमकीन
निष्कर्ष –
इस लेख में जाना की नमकीन एजेंसी कैसे लेते है क्या बेसिक जरूरते होती है। इस लेख में कुछ नमकीन के ब्रांड के नाम को भी बताया गया है। अगर इसके बारे में और जानकारी चाइये तो कमेंट में पूछ सकते है।
हम आशा करते है की यह लेख आपको पसंद आया होगा, अपनी राय हमे साँझा करे।.