भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है ?

10k फॉलोअर्स पर कितना पैसा मिलता है: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आज के समय में मनोरंजन के साथ ही साथ कमाई का भी एक बेहतरीन साधन बना हुआ है। आज के समय सिर्फ इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके ही लोग आज लाखो रुपये महीने के छाप रहे है। अगर आप एक क्रिएटर है और आपने अभी अभी शुरुआत की और जानना चाहते है की फॉलोअर्स पर कितना कमाई किया जा सकता है। तो आप सही जगह पर है।

जैसा जी हम जानते है की इंस्टाग्राम पर वीडियो या पोस्ट करने पर कोई पैसे नहीं मिलते है बल्कि आप स्पोंसर या अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर पैसे कमाते है। इस लेख में आपको बताया गया है की इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स पर कितनी कमाई की जा सकती है और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरिके क्या – क्या है। तो चलिए जानते है –

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है ?

जैसा की जानते है, इंस्टग्राम की तरफ से क्रिएटर को कोई पैसे नहीं मिलते है, हालंकि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम ने रील बोनस का कुछ सिस्टम लाया था, लेकिन जल्द ही इसे बंद कर दिया गया है। फिर भी आज के समय इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके ही लाखो रुपये महीने के कमा रहे है। इंस्टग्राम पर कुछ तरिके है, जो इस आर्टिकल में आगे जानेंगे, जिससे लोग पैसे कमा रहे है। अगर आप के पास फॉलोअर्स है तब भी आप अच्छी कमाई कर सकते है।

भारत में 10k फॉलोअर्स पर कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तों अगर आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10k फॉलोअर्स है तो आपकी कमाई कुछ बातो पर निर्भर करेगी। अगर आप किसी एक नीच पर कंटेंट बनाते है और आपके अकाउंट पर भरोसेमंद फोल्लोवेर्स है तो आप 10K फोल्लोवर पर महीने के 5 से 10 हजार रुपये कमा सकते है। कमाई आपके नीच पर निर्भर करेगी।

इंस्टाग्राम पर कितने तरीको से कमा सकते है ?

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स है तो आप निम्न तरीको से लाखो की कमाई कर सकते है –

  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स
  • अफ़िलिएट मार्केटिंग
  • ब्रांड एम्बेसडरशिप
  • डायरेक्ट सेलिंग
  • कोर्स या डिजिटल उत्पाद बेचकर

ध्यान दे शुरू में इनमे से किसी 2 से 3 तरीको से पैसे बनाने पर ध्यान दे।

फॉलोअर्स के अनुसार इंस्टाग्राम से कमाई कितनी होगी, जाने ?

आइये टेबल के माध्यम से जानते है की फॉलोअर्स के अनुसार इंस्टाग्राम से कितनी कमाई कर सकते है –

फॉलोअर्स की संख्यामासिक आय (₹)
10k फॉलोअर्स₹5,000 – ₹20,000
20,000₹10,000 – ₹20,000
30,000₹5,000 – ₹20,000
40,000₹10,000 – ₹25,000
50,000₹15,000 – ₹50,000
100,00050,000 – 1,00,000
500k Followers₹1,00,000 – ₹2,00,000
2 मिलियनअनुबंध और Niche के अनुसार
— Instagram Earning

क्रिएटर्स को उनके नीच के अनुसार कमाई कम या ज्यादा मिलता है। एक उदाहरण से समझते है – यदि कोई ऐसा क्रिएटर है जो बस लिप्सिंग करके वीडियो बनता है और दूसरी तरफ ऐसा क्रिएटर है जो किसी टॉपिक जैसे फाइनेंस, एजुकेशन, जैसे टॉप्स पर वीडियो बनता है तो दूसरा वाला कम ही फोलोवर्स पर ज्यादा कमाई करेगा।

Spread the love

Leave a Comment