अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, यहां पढ़ें अपने ये अधिकार

Loan Nahi Bhara to Kya Hoga: आज के समय में कई एप्लीकेशन की वजह से लोन पाना आसान हो गया है। लोग बहुत कारणों जैसे की बिज़नेस के लिए, घर बनवाने के लिए, कुछ समान खरीदने के लिए आदि की वजह से लोन लेते है, लेकिन कुछ कारणों के कारण वे अपना लोन चूका नहीं पाते है। लोन न चूका पाने की वजह से उन्हें बैंको की तरफ से फ़ोन आते है और लोगो को डर हो जाता है की उन्हें जेल तो नहीं होगी।

अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, यहां पढ़ें अपने ये अधिकार क्या है। लोन न चूका पाने की स्थिति में क्या करे और आपके अधिकारों को इस लेख में अच्छे से जानकारी दी गयी है –

अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो बैंक कब आपको फ़ोन करेगा ?

अगर आपने सुरक्षित लोन जैसे की होम लोन या कार लोन तो बैंक आपको डिफाल्ट होने से पहले ही कॉल करेगा, क्युकी बैंक के पास आपकी सम्पति गिरवी है जिससे बैंक अपने पैसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहेगा।

लेकिन अगर आपने असुरक्षित लोन (unsecured loan) जैसे की पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन, तो बैंक थोड़ा समय देता है। ऐसा इसलिए की उनके पास आपकी कोई सम्पति गिरवी नहीं है, क़ानूनी करवाई से पहले थोड़ा समय देंगे।

अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो न हों परेशान, यहां पढ़ें अपने ये अधिकार

अगर नहीं चुका पा रहे हैं लोन तो घबराये नहीं आपको बैंकों या वित्तीय संस्थानों से बचने के लिए कुछ अधिकार मिले है। सबसे पहले आपको कुछ निम्न अधिकार मिलते है –

अगर आप किसी कारण से लोन नहीं चूका प् रहे है तो घबराये नहीं आपको बैंकों या वित्तीय संस्थानों से बचने के लिए कुछ अधिकार मिले है। सबसे पहले आपको कुछ निम्न अधिकार मिलते है –

➤ लोन के क़िस्त का तारीख पूरा होने के बाद अगर आप 90 दिनों तक लोन नहीं चुकाते है तो बैंक आपको लोन भरने के लिए नोटिस भेजेगा।

➤ लोन न चूका पाने की स्थिति में आप बैंक से समझौता कर सकता है या आप क़िस्त को कम करने की मांग कर सकते है। आप बैंक से लोन चुकाने के लिए अधिक समय भी मांग सकते है।

➤ अगर आप बैंक को अपनी समस्या बताते है और बचा लोन चुकाने का वादा करते है तो आप क़ानूनी करवाई से बच सकते है।

लोन नहीं चुकाने पर का होगा ?

लोन नहीं चुकाने पर निम्न कार्य किये जा सकते है –

➩ ब्याज और जुर्माना – बची हुई राशि पर भारी ब्याज और जुर्माना लगाया जा सकता है। जिससे आपको अधिक पैसे देने पड़ जायेंगे।

➩ क्रेडिट स्कोर में गिरावट – लोन समय पर न भर पाने पर आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट की जा सकती है, जिससे आपको आगे लोन लेने में दिक्कत होगी।

➩ कानूनी कार्रवाई – कर्ज न चुकाने पर आप पर क़ानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिससे आपके बैंक खाते और सम्पति भी जब्त हो सकती है।

यदि आप भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो बैंक से संपर्क करें

यदि आप किसी कारण से अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो बैंक से संपर्क करें और अपनी स्थिति समझाएं। बैंक आपके साथ काम करने और भुगतान योजना बनाने के लिए तैयार हो सकता है।

लोन न चुकाने पर जेल कब जा सकते है ?

ऐसे आमतौर पर इस मामले में जेल नहीं होती है। लोन न चूका पाना एक सिविल मामला है न की आपराधिक मामला है। आपको जेल तभी होगी जब आपने निम्न काम किये हो –

  • लोन पाने के लिए गलत जानकारी दी हो।
  • यदि आपने दस्तावेजों में जालसाझी की हो।
  • यदि आपने ऋण चुकाने के लिए चेक दिया है और वह बाउंस हो जाता है।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जेल जाने की संभावना बहुत कम होती है। बैंक केवल आपकी सम्पति ही जब्त कर सकता है।

यह भी ध्यान रखें कि लोन चुकाने से बचने की कोशिश न करें। यदि आपको लोन चुकाने में कठिनाई हो रही है, तो बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करें और अपनी स्थिति बताएं। बैंक आपके साथ मिलकर लोन कैसे चुकाएंगे आपके हिसाब से इसकी इसकी योजना बना सकता है।

Spread the love

Leave a Comment