One time Investment Business Ideas in Hindi

One time Investment Business Ideas in Hindi: दोस्तों क्या आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसमे आपको केवल एक बार मेहनत करने और एक बार पैसे लगाने की जरूरत हो, और आप उससे जीवन भर कमाई करे। अगर हां, तो आपको बता दे की ऐसे बिज़नेस जिसमे सिर्फ एक बार पैसे लगाने की जरूरत हो, One time Investment Business कहलाते है।

One time Investment Business क्या है?

यह एक ऐसा बिज़नेस होते है जिसे शुरू करने में आपको एक बार मेहनत और पैसे लगाने की जरूरत होती है। एक समय के बाद जब आप इन बिज़नेस में काम भी नहीं करोगे तब भी आपके पैसे बनते रहते है। ऐसे बिज़नेस से आने वाले इनकम को पैसिव इनकम कहते है। अगर आपको अमीर बनना है तो आपको पैसिव इनकम पर ध्यान देना चाइये।

तो आइये इस लेख में हम जानते है की ऐसे कौन से बिज़नेस है, जिसमे One time Investment की जरूरत पड़ती है। आगे हम जानेंगे One time Investment Business Ideas के बारे में विस्तार से,

1. Youtube –

लोग वीडियो के माध्यम से सीखना और इंटरटेन होना काफी पसंद करते है। आज के समय वीडियोस देखने वालो की संख्या भारत में 50 करोड़ है, जो आने वाले समय में 70 करोड़ के पार हो जायेगा। भारत में वीडियो क्रिएशन का एक बहुत बड़ा मार्केट है। अगर एक बार इन्वेस्टमेंट करके जीवन भर पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब एक अच्छा पैसिव इनकम बिज़नेस आइडियाज है, क्यों की अगर आपने आज एक वीडियो बना दी तो आप उस वीडियो से आने वाले कई सालो तक कमाई करेंगे।

youtube business

बहुत सारे लोगो को लगता है की यूट्यूब पर सिर्फ प्रचार(Ads) दिखाकर ही पैसे कमा सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दे की यूट्यूब से आप 13 तरीके से पैसे कमा सकते है।

एक यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसे कमाने में आपको शुरू में थोड़ा मेहनत करना पड़ सकता है, लेकिन समय के साथ आपकी मेहनत कम हो जाएगी और कमाई कई गुना बढ़ जाएगा।

2. Blogging –

दोस्तों क्या आप जानते है की इंटरनेट पर रोजाना करोडो की संख्या में कुछ न कुछ सर्च किया जाता है और इसकी संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। दोस्तों यह जो बिज़नेस है, यह समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है।

blogging se online paise kamaye

भारत में बहुत से लोग है जो ब्लॉग्गिंग से पैसिव इनकम लाखो में करते है। अगर आपके पास पैसे कम है तो आप इसको खुद सिख कर शुरू कर सकते है। अगर आप रिसर्च करके यानि की यह देखकर ब्लॉगिंग शुरू करते है की लोगो को क्या चाइये तो आपका ब्लॉग आपको सोते हुए भी पैसे बना के देगा। अगर आपने आज कोई आर्टिकल लिखा तो वह आपको हर दिन पैसे कमा कर देगा।

3. Affiliate Marketing –

अगर आपको नहीं पता है की एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है तो आपको बता दे की इसमें आप किसी कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में किसी को बताते है या सुझाव देते है, यदि कोई व्यक्ति आपके बताये प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो आपको कुछ कमिशन मिलता है।

affiliate marketing

एफिलिएट मार्केटिंग आप बहुत तरिके से कर सकते है। आप वीडियो, ब्लॉग और पोस्ट के माध्यम से लोगो को प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है। एफिलिएट बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे शुरू में सिखने समझने में समय लग सकता है, लेकिन जब आप इसे अच्छे से समझ जायेंगे तो आप कम समय देकर भी लाखो कमा सकते है।

4. ऑनलाइन कोर्स का बिज़नेस –

ऑनलाइन कोर्स का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है। जंहा कुछ लोग कॉलेज या अन्य संस्थाओ में जाकर पढ़ा रहे है तो यही कुछ लोग आप ज्ञान को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड करके एक कोर्स बना दे रहे है और इस One time Investment Business से सोते हुए भी पैसे छाप रहे है।

online course

अगर आप किसी सब्जेक्ट या स्किल में अच्छे हो या आप कोई ऐसा स्किल सिख सकते हो जो लोगो को चाइये तो आप उसका कोर्स बना कर सेल कर सकते हो और पैसिव इनकम कमा सकते हो।

5. रेंट का बिज़नेस –

One time Investment Business Ideas in Hindi

यह सालो से चला आ रहा बिज़नेस का विचार है। अगर आपके पास कुछ पैसे है तो आप उससे अच्छे जगह पर जमीन खरीद सकते है और उसे बनवाकर किराये पर दे सकते है। समय के साथ आपके ख़रीदे जमीन का दाम बढ़ता है और साथ ही आपको महीने की रेंटल इनकम भी होती है। इस बिज़नेस में आपको सिर्फ One time Investment की जरूरत है।

6. कार को किराये पर देने का बिज़नेस –

अगर आपके पास गाड़ी है तो उसे कमर्शियल में बदल सकते हो, अगर नहीं है तो एक बार पैसे लगा एक गाड़ी ले सकते हो और उसे किराये पर चढ़ा सकते है। जो भी गाड़िया रेंट पर देने वाली कम्पनिया है वो खुद की गाड़िया का इस्तेमाल नहीं करते है। वे लोगो की गाड़िया का ही इस्तेमाल करते है।

car rent

आप गाड़िया खरीद कर उन्हें ट्रैवेल एजेंसी को दे सकते है। अगर आप छोटे शहरो से है तो आप बटेरी रिक्शा खरीद कर किराये पर दे सकते है। एक उदहारण के रूप में देखे तो हमारे यहाँ लोग इ रिक्शा को खरीदते है और लोगो को चलाने के लिए दे देते है, इसके बदले में इन्हे रोजाना 300 से 400 रुपये बिना मेहनत के मिलते है।

यदि आप भी 3 से 4 रिक्शा खरीद कर दे देते है तो आपको महीने में 40 हजार से ऊपर की कमाई कर सकते है।

7. APP बनाने का बिज़नेस –

यह एक ऐसा बिज़नेस जिससे आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके ऐसा ऐप बनाना होता है जो लोगो को काम आये। यदि आपने ऐसा एप्लीकेशन बना दिया, जिसपर लाखो में डाउनलोड है तो आप महीने के कई हजारो से लेकर लाखो की कमाई आराम से करेंगे।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसा ऐप बनाना होगा जो लोगो के लिए यूज़ फूल हो। इसे आप खुद कोडिंग करके या किसी अन्य से बनवा सकते है।

8. मैरिज हाल का बिज़नेस –

यह बिज़नेस सीजनल बिज़नेस है। अगर आप एक छोटे या बड़े शहर में रहते है तो वहा के लोगो के लिए मैरेज हाल का बिज़नेस करके आप पैसिव इनकम कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको लाखो का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। अगर आपने अपने हाल में पुरे साल भर में 30 लगन भी बुकिंग कर लिया और बुकिंग प्राइस 1 लाख रूपए है तो आप साल भर में 30 लाख की कमाई कर लेंगे।

One time Investment Business Ideas in Hindi

यह One time Investment Business है क्युकी इसमें आपको एक ही बार पैसे लगाने पड़ेंगे फिर आप सोते हुए भी पैसे कमाएंगे।

9. लाइब्रेरी का बिज़नेस –

बहुत से बच्चो को घर में पढाई का वातावरण नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी पढाई अच्छे से नहीं हो पता है। वे हमेशा ऐसे जगह की तलाश में रहते है जंहा वे अच्छे से पढ़ सके। आज के समय में इसी तलाश को लाइब्रेरी पूरा कर रही है। बच्चे वंहा जाते है और आराम से पढाई करते है।

9. लाइब्रेरी का बिज़नेस

अगर आप स बिज़नेस को करना चाहते है तो आपके पास कुछ जगह होनी चाइये, जंहा आपको बच्चो को पढ़ने के लिए टेबल कुर्सी, इंटरनेट और अन्य जरुरी चीज़ो की व्यवस्था करना पड़ेगा। इसको शुरू करने के लिए आपको बस शुरुआत में पैसे लगाने जरूरत है।

निष्कर्ष –

ये थे कुछ One time Investment Business Ideas जो आपको सोते हुए भी पैसे कमाने में मदद करेंगे। इन बिज़नेस में शुरुआत में तो मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन कुछ समय बाद आप बिना इसपर काम किये भी पैसे कमा सकते है।

हम आशा करते है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमसे कमेंट पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment