Winni Franchise के साथ शुरू करे अपना केक का बिज़नेस, जाने कैसे ?

अगर आप बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप बेकरी या केक की दूकान का बिज़नेस शुरू कर सकते है, क्युकी चाहे गर्मी हो या शर्दी, भारत हो या कोई और देश, बेकरी के प्रोडक्ट की मांग हर जगह बनी रहती है।

यदि आपके पास इस तरह के बिज़नेस में कोई अनुभव नहीं है तो, इस बिज़नेस को शुरू करने का सबसे आसान तरीका है की आप एक फ्रैंचाइज़ी के साथ बिज़नेस शुरू करे।

भारत में बहुत से बेस्ट केक फ्रैंचाइज़ी है जिसमे से Winni franchise भी एक है। इस लेख में हम आपको Winni franchise के बारे में जानकारी देंगे और यह बताएंगे की इस फ्रैंचाइज़ी के साथ बिज़नेस करने के लिए आपको क्या करना होगा और जरुरी जानकारी जैसे की franchise cost, profit margin, contact details, आदि के बारे में जानेंगे।

Winni franchise के साथ ही बिज़नेस क्यों शुरू करे ?

Winni Franchise

आपके मन में यह भी सवाल होगा की हम Winni के साथ ही क्यों बिज़नेस करे ? आपको बता दे की Winni भारत की एक बड़ी और प्रशिद्ध केक शॉप की चेन है जो अपने 300 + पार्टनर के साथ पुरे भारत में फैली हुई है। इसकी फ्रैंचाइज़ी भारत के सभी मेजर सिटी में देखने को मिल जाएगी।

इस ब्रांड की एक और खास बात है की यह ऑनलाइन केक डिलीवरी में भी एक जाना पहचाना नाम है।

Winni के पास आपको बहुत प्रकार के प्रोडक्ट की कैटेगरी जैसे अलग-अलग फ्लेवर के केक और डोरेशन के सामान। इनके पास आपको ताज़ा फूल, गिफ्ट,कूकीज, चॉकलेट्स, बर्गर, wraps, सैंडविच, पिज़्ज़ा और बहुत कुछ।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत

अगर आप Winni franchise के साथ बिज़नेस करना चाहते है तो आपको निचे बताये डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी –

➤बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन
➤ FSSAI लाइसेंस ( फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस )
➤ट्रेड लाइसेंस
➤दुकान और Establishment रजिस्ट्रेशन
➤GST रजिस्ट्रेशन
➤बिज़नेस इन्सुरेंस (यदि जरूरत हो )

Winni Franchise Cost कितना है ?

Winni Franchise के साथ बिज़नेस करने के लिए आपको 12 लाख रुपये तक की शुरूआती लागत लगेगी। आपको बता दे की विन्नी कई तरह के फ्रैंचाइज़ी मॉडल देती है, इसलिए इन्वेस्टमेंट भी फ्रैंचाइज़ी के मॉडल के अनुसार तय होगा।

Winni 3 प्रकार के फ्रैंचाइज़ी मॉडल देती है –

QSR (Quick Service Restaurant) – इसके लिए आपको कम से कम 12 लाख का इन्वेस्टमेंट और 200 sq ft के जगह की जरूरत पड़ेगी।

Bakery Model – इसके लिए आपको 600 sq ft की जगह और 23 लाख के इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी।

Cafe Model – यह एक कैफ़े मॉडल है जिसमे आपको 1000 sq ft की जगह और 30 लाख की शुरूआती लागत आ सकती है।

ऊपर बताये गए इन्वेस्टमेंट में आपके फ्रैंचाइज़ी फी, सिक्योरिटी डिपोसिट, शुरूआती इन्वेंटरी, मशीन और इक्विपमेंट, शॉप इंटीरियर डिज़ाइन और अन्य खर्चे जैसे की मार्केटिंग और टेनिंग शामिल है।

Winni Franchise से कितना मुनाफा कमा सकते है ?

अगर आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आप 10 से 15 % प्र्तेक बिक्री पर मुनाफा कमा सकते है। वैसे कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार अलग -अलग होता है, लेकिन आप एवरेज में 20 % ले कर चल सकते है।

विन्नी कहता है की आप QSR मॉडल से महीने के 1 से 2 लाख रुपये, बेकरी मॉडल से 2 से 3 लाख और कैफ़े मॉडल से 3 लाख से ऊपर महीने के कमा सकते है।

आपको यह भी ध्यान देना होगा की यह सबके लिए अलग -अलग भी हो सकता है।

Winni Franchise कैसे ले ?

Winni Franchise के साथ शुरू करे अपना केक का बिज़नेस, जाने कैसे ?

ranchise के बारे में पूछताछ के लिए, आप विन्नी टीम के टेलीफोन नंबर 7795664341 पर कॉल कर सकते है या उन्हें franchise@winni.in पर मेल कर सकते है।

आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर inquiry form के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जब आपका एप्लीकेशन एप्रूव्ड हो जाता है तो आपको विन्नी के द्वारा चलाये जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले। विन्नी आपको ऑफर्स, सपोर्ट, सेटअप,मार्केटिंग और ट्रेनिंग देती है।

Dealership के बारे में FAQ

विनी केक शॉप शुरू करने के लिए दुकान की क्या जगह चाहिए?

आपको 200 वर्ग फुट जगह की जरूरत है।

विनी फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए कितना निवेश करना चाहिए?

आपको फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए 12 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

विन्नी फ्रेंचाइजी का लाभ मार्जिन क्या है?

आपको 20% तक का लाभ मार्जिन मिल सकता है।

हम आशा करते है की यह जानकारी आपको Winni franchise के साथ बिज़नेस शुरू करने में मदद करेगा। यदि आपके पास कोई सुझाव हो या कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment