अमूल दूध डेयरी कैसे खोलें: दोस्तों अगर आप भी अमूल दूध डेयरी खोलने के इच्छुक है और जानना चाहते है की अमूल दूध की एजेंसी कैसे ले तो आप सही जगह पर आये है।
इस लेख में आपको बताने वाले है की अमूल दूध की एजेंसी लेकर अमूल दूध डेयरी कैसे खोलें। अमूल डेयरी लगाकर कितने रुपए कमा सकते हैं | अमूल डेयरी लगाने से कितना लाभ होता है। एजेंसी लेने के लिए क्या करना होगा, सभी की जानकरी विस्तार से जानेंगे।
अमूल दूध डेयरी के बारे में
अमूल दूध डेयरी एक कंपनी है जो दूध और दूध से बने उत्पादों का उत्पादन करती है। इसका मुख्यालय गुजरात में है और यह पूरे भारत में अपने उत्पादों को बेचती है। अमूल के उत्पादों की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है और इसकी पहचान भारतीय बाजार में काफी उच्च है।
अमूल डेयरी खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
अमूल डेयरी खोलने में आपको 1 लाख से ऊपर का खर्च आ सकता है। अमूल डेयरी खोलने के लिए आपको कुछ पैसे पहले जमा करने होते है जो बाद में जब आप डेयरी बंद करोगे तो वापस मिल जायेगा। यह खर्च ऊपर निचे हो सकता है क्युकी कंपनी इसकी जानकारी नहीं देती है।
कुछ सोर्सेस से अनुमान बताया गया है। अमूल अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए अमूल फ्रैंचाइज़ी भी ऑफर करता है। अगर फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको निम्न लागत आने वाली है।
अमूल के दो तरह की फ्रैंचाइज़ी आती जिसकी जनकरी और लागत निचे दिया गया है –
मॉडल | निवेश |
अमूल आउटलेट अमूल रेलवे पार्टनर लगभग | ₹200000 |
अमूल आइस क्रीम पार्लर फ्रेंचाइजी | ₹300000 |
अमूल दूध डेयरी कैसे ले ?
दोस्तों अगर आप अमूल डेयरी लेना चाहते है तो आपको सीधा सिस्टम अपनाना होगा। अगर आपके पास में डेयरी प्लांट है तो उनके पास जाये और अधिकारी से बात करके बताये की उन्हें गांव में डेयरी खोलना है जिसके बाद वह आपको पूरा प्रोसेस बता देगा। इसके लिए कोई ऑनलाइन अन्य तरीका नहीं है।
अमूल दूध डेयरी कांटेक्ट नंबर
अगर आप और जानकारी जानना चाहते है तो आप निचे दिए सम्पर्क पते से पूछ सकते है –
Amul contact number- 1800 258 3333 या 0226 852 6666
Official Email- retail@amul.coop
अमूल दूध डेयरी से कितना कमा सकते है ?
अगर आपको अमूल डेयरी मिल जाता है और आपके यंहा रोजाना 50 लीटर गाय और 50 लीटर भैंस का दूध आता है तो आप महीने 10 हजार की कमाई कर सकते है। कमाई आपके डेरी पर दूध कितना आता है और कंपनी के कमीशन पर निर्भर करेगा।
निष्कर्ष –
अगर आपको अमूल दूध डेयरी खोलना है तो आपको सीधे कंपनी से सम्पर्क करना होगा। इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। अगर आपके पास में इसका प्लांट है तो वहा से जानकारी प्राप्त करे।