(Apply)टाटा सोलर पैनल डीलरशिप लेकर शुरू करे लाखो की कमाई वाला बिज़नेस

टाटा सोलर पैनल डीलरशिप: दोस्तों क्या आप सोलर से जुड़ा कोई ऐसा बिज़नेस करना चाहते है, जिसमे आपको खुद प्रोडक्ट बनाने की झंझट ना रहे। तो आपको सोलर पैनल डीलरशिप का बिज़नेस करना चाइये, क्युकी इसमें आपको शुरू से ब्रांड नहीं बनाना होता है और ना ही बड़ी लागत की जरूरत होगी।

अगर आप सोलर पैनल डीलरशिप लेना चाहते है तो हम आपको बता दे की टाटा कंपनी भी सोलर डीलरशिप प्रदान करती है, जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको टाटा सोलर कंपनी की डीलरशिप लेनी होगी। नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के जरिए, आप इस बिजनेस से पूरा लाभ उठा सकते हैं।

टाटा सोलर पैनल डीलरशिप क्या है ?

सोलर पावर के भविष्य को देखते हुए टाटा ने सन् 1989 में अपनी और भारत की सबसे बड़ी सौर उत्पाद निर्माण और सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी की स्थापना की। टाटा अपने प्रोडक्ट को देश भर में फ़ैलाने के लिए डीलरशिप भी देती है।

यदि आप टाटा सोलर पैनल डीलरशिप लेते है तो आप टाटा सोलर के उत्पादों की बिक्री और सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, इसमें – सोलर पैनल, इनवर्टर, सोलर वॉटर हीटर, बैटरी, सोलर लैंप, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर वाटर पंप, और सोलर आटा। शामिल है।

क्यों शुरू करें टाटा पावर सोलर डीलरशिप

  • टाटा पावर सोलर एक प्रमुख ब्रांड है जिसका नाम विश्वभर में मान्यता प्राप्त है।
  • आप अपने ग्राहकों को विभिन्न ऊर्जा समाधानों में विकल्प प्रदान करके उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।
  • टाटा के उत्पादों में उच्च गुणवत्ता और अच्छी तकनीक का इस्तेमाल होता है, जो ग्राहकों को विश्वास दिलाती है।

टाटा पावर सोलर डीलरशिप निवेश (Tata Power Solar Dealership Investment):

आइटमनिवेश (रुपये)
Distributorship Fees5 लाख से 7 लाख
Storage/Godown Cost2 लाख से 3 लाख
Shop Cost2 लाख से 3 लाख
Other Charges1 लाख से 1.5 लाख
कुल निवेश10 लाख से 15 लाख
Tata Power Solar Dealership Investment

टाटा पावर सोलर डीलरशिप में इन्वेस्टमेंट की बात करे तो यह आपके बिज़नेस पर निर्भर करेगा की बिज़नेस कितना बड़ा या छोटा है। इस बिज़नेस को शुरू करने में कई चीज़े शामिल होती है, जिनमे आपको पैसे लगाने पड़ते है। टाटा पावर सोलर डीलरशिप बिज़नेस को 10 से 15 लाख में आराम से शुरू कर सकते है।

Tata Power Solar Distributorship के लिए जमीन की जरूरत

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शॉप और गोडाउन की जरूरत पड़ेगी, जंहा से आप आपने माल को रख सके और बेच सके। एक सही स्थान का होना बहुत ही जरुरी है, क्युकी यही तय करेगा की आपका यह बिज़नेस सफल होगा की नहीं।

निचे टेबल में आपको आवश्यक जगह के बारे में बताया गया है –

जगह का प्रकारआवश्यक जगह (Square Feet)
शॉप150 से 200
गोडाउन500 से 700
कुल जगह1000 से 1200
Tata Power Solar Distributorship के लिए जमीन की जरूरत

टाटा पावर सोलर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज

कैटेगरीआवश्यक दस्तावेज
व्यक्तिगत दस्तावेज (PD)– आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
– पता प्रमाण पत्र: राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक खाता सहित पासबुक
– फोटोग्राफ
– ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर
– अन्य आवश्यक दस्तावेज
वित्तीय दस्तावेज– बैंक खाता सहित वित्तीय दस्तावेज
जीएसटी नंबर– व्यापार के लिए जीएसटी नंबर
-Documents for Tata Solar panel Dealership

नोट: उपरोक्त दस्तावेज को सही तरीके से स्कैन करें और टाटा पावर सोलर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के आवेदन के साथ संलग्न करें। व्यापारिक विवरण और आवश्यकता अनुसार अन्य दस्तावेज भी प्रदान किए जा सकते हैं।

टाटा सोलर पैनल डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

निचे बताये गए प्रकिया को फॉलो करे –

  • सबसे पहले Tata Power Solar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Home Page पर “Enquire Now” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फॉर्म होगा, जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद, फॉर्म सबमिट करें।
  • कंपनी आपसे संपर्क करेगी और आवश्यक विवरण प्रदान करेगी।

प्रॉफिट मार्जिन्स

जब भी किसी को डीलरशिप दी जाती है, तो कंपनी उसे प्रॉफिट मार्जिन्स के बारे में स्पष्टता से सूचित करती है। व्यक्ति या व्यापारी, जो इस डीलरशिप के लिए आवेदन कर रहा है, कंपनी से सीधे संपर्क करके प्रॉफिट मार्जिन्स के बारे में पूरी जानकारी देती है। यह प्रॉफिट मार्जिन अलग – अलग प्रोडक्ट पर अलग होता है।

Tata Power Solar Dealership contact number

Tata Power Solar Systems Limited
CIN: U40106MH1989PLC330738
C/o. The Tata Power Company Limited,
Corporate Center B, 34 Sant Tukaram Road,
Carnac Bunder, Mumbai – 400 009, Maharashtra.
Email: santoshc@tatapower.com
Telephone: (022) 6717 1000

इन्हे भी जाने –

निष्कर्ष –

हमने इस लेख में टाटा सोलर पैनल डीलरशिप कैसे ले और क्या फायदे है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते है की आपको यह जानकारी काम आएगी।अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते है।

Spread the love

Leave a Comment