Business Idea: अधिकांश लोग, जब उन्हें उच्च शिक्षा और ज्ञान के आधार पर अच्छी नौकरी नहीं मिलती, तो परिवार का दबाव बढ़ने लगता है। इस अवस्था में, वे समझा जाता है कि नौकरी में ही सब कुछ है, और वे किसी भी संगठन में सेल्समैन की नौकरी ले लेते हैं। लेकिन, क्या ऐसा होना चाहिए?
अगर आप नौकरी करते है तो आपके एक फिक्स वेतन मिलेगा, जो इस बढ़ती महंगाई के साथ आपका और आपके परिअर का खर्च चलाने में सक्षम नहीं होगा। इस के विपरीत यदि आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें कमाई की सीमा नहीं होती है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएंगे, जिससे आप महीने 30 हजार की कमाई कर सकते है।
तो आइये वो बिज़नेस क्या है और इस बिज़नेस को कैसे करे, इसके बारे में जानते है।
खुद का बिजनेस
दोस्तों आज हम ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाला हु जो साल के 12 महीने चलता है। यह बिज़नेस दुनिया के किसी भी कोना में भी चलता है।
आज जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो है – रेडियम हाउस का बिज़नेस। यह एक ऐसा बिज़नेस जिसकी मांग बढ़ती जा रही है। आपने अपने आस पास के मार्किट में रेडियम मशीन तो देखि ही होगी, जिसका इस्तेमाल गाड़ियों के नंबर प्लेट बनाने में किया जाता है। आपको नंबर प्लेट का काम नहीं करना है। आपको थोड़ा हट के बिज़नेस करना है।
तो क्या है, नया बिज़नेस ?
हम जिस हट के बिज़नेस की बात कर रहे है, वो है रेडियम स्टीकर बनाने का बिज़नेस। आपके देखा होगा की बहुत से लोग अपने गाड़ियों और अन्य जगह पर स्टिकर जैसे भगवान के नाम, जाति का नाम या अन्य चीज़े लगाते है, जो देखने में बहुत शानदार लगता है। लोग अपने शौक के अनुसार अलग – अलग प्रकार के डिज़ाइन अपने गाड़ियों पर लगाते है। इस बिज़नेस को करके आराम से आप महीने के 30 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते है। यही आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाते है तो आप लाखो की कमाई भी कर सकते है।
रेडियम स्टीकर का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
रेडियम स्टीकर का बिज़नेस आप बहुत ही कम पैसे में स्टार्ट कर सकते है, क्युकी इस बिज़नेस में केवल एक ही मशीन का इस्तेमाल होता है, जो की रेडियम कटर मशीन होता है। इस मशीन से आप इस बिज़नेस को बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है।
इस बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाले जरुरी सामग्री में रेडियम मशीन और अलग – अलग रंग के रेडियम की जरूरत पड़ेगी। इसे आप अपने असा पास के बड़े मार्केट से ले सकते है या राज्य के राजधानी में तो जरूर मिल जायेगा। अगर आपको यह यह ऑफलाइन नहीं मिल रहा है तो आप इसे इंडिया मार्ट के वेबसाइट से ले सकते है।
रेडियम स्टीकर बिज़नेस शुरू करे मे इस्तेमाल होने वाली जरुरी चीज़े –
- रेडियम कटर मशीन
- अलग – अलग प्रकार के रेडियम
- एक दुकान
- एक लैपटॉप
रेडियम स्टीकर के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट ?
दोस्तों इस बिज़नेस को कम लागत में शुरू कर सकते है। रेडियम मशीन आप कम से कम 20 से 25 हजार में मिल जाएगी, आपको जरूरत के अनुसार रेडियम की जरूरत होगी और आप एक सेकंड हैंड लैपटॉप ले सकते है, जो 15 हजार में मिल जायेगा। इस प्रकार आप बिज़नेस 50 हजार के न्यूनतम लागत में शुरू कर सकते है।
किस जगह पर Radium Sticker बिज़नेस शुरू करना चाइये ?
Radium Sticker को एक ऐसे जगह पर शुरू करे जंहा बहुत प्रकार की गाड़िया बनाई जाती है या इनके स्पेयर पार्ट मिलते है। या किसी एजेंसी के आस पास भी कर सकते है। जब लोग नयी गाड़िया खरीदते है तो उसपर अलग – अलग प्रकार स्टीकर लगाते है जैसे – mom dad radium sticker, mahadev radium sticker आदि।
Radium Sticker बिज़नेस से मुनाफा और कमाई ?
दोस्तों इस बिज़नेस से मुनाफे की बात करे तो, आप अच्छा ख़ासा कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस से आप प्रति दिन 1500 से 2000 हज़ार तक की कमाई कर सकते है। अगर आप एक ग्राहक से कम से कम 1.5 सौ भी लेते है, तो यही 10 ग्राहक आते है तो आप दिन के 1500 कमा लेंगे। वैसे एक स्टीकर बनाने का कम से कम 200 लोग चार्ज करते है।
इसमें डिज़ाइन के अनुसार पैसे लिए जाते है। जैसी डिज़ाइन होगी उतना पैसा ले सकते है।
Radium Sticker का काम कहा से सीखे ?
किसी भी बिज़नेस को शुरु करने से पहले इसके बारे में अच्छे से सिख लेना चाइये की कैसे करते है। इस बुसीनेस्को सिखने के लिए आपको किस रेडियम स्टिकर के दूकान पर कुछ महीने काम कर के सिख सकते है।
/अन्य कुछ बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज /
- Manufacturing Business Ideas 2024: नए साल, नया मौका, 5,000 रुपये रोजाना कमाई वाले बिजनेस की शुरुआत करे
- Business Idea – कम लागत में ज्यादा मुनाफा बिजनेस, डेली 2000 मुनाफा कमाए
- Dropshipping Business Idea: एक कमरे से शुरू करे ये बिजनेस, 1 लाख की कमाई पक्का !
- Best Idea: किस फार्मूला से सिर्फ 5000 से कमाएंगे 1.03 करोड़ रुपये।
- Business Ideas 2024 – इस बढाकू बिज़नेस से बदल सकते है अपनी जिंदगी, सबसे पहले शुरू करे