Kamla Pasand Agency kaise khole: आज के समय बहुत से लोग पान मसाला खाना पसंद करते है। पान मसाला इंडस्ट्री एक बहुत ही बड़ा मार्केट है बिज़नेस करने के लिए। भारत में बहुत सी कम्पनिया है जो पान मसाला का निमार्ण करती है। जिनमे से एक है, कमला पसंद पान मसाला। यह एक बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है। कमला पसंद के कुछ मुख्य प्रचारक अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, और अजय देवगन है।
अगर आप भी कमला पसंद गुटखा डीलरशिप या एजेंसी लेकर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है. तो इस लेख में इस बारे में बताया गया है की कमला पसंद की एजेंसी (kamla pasand agency) कैसे लेकर अपना गुटखा डीलरशिप का बिज़नेस शुरू करे।
kamla pasand agency ही क्यों ले ?
दोस्तों आपका सवाल होगा की मार्केट में बहुत से गुटखा के ब्रांड है तो हम उनका छोड़ के कमला पसंद का एजेंसी ही क्यों ले ? तो हम आपको बता दे की कमला पसंद भारत का एक टॉप गुटखा ब्रांड है जिसके प्रमोटर भारत के फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेता है।
कमला पसंद डीलरशिप (Kamla Pasand dealership) भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनी में से एक है। यह kp ग्रुप के द्वारा बनाया जाता है।
Kamla Pasand Agency के बारे में (Overview)
कंपनी नाम | Kamla Pasand Agency |
---|---|
व्यवसाय | पान मसाला |
इन्वेस्टमेंट | 15 से 20 लाख रुपये |
आवश्यक जगह | 150-250 फ़ीट |
फ्रैंचाइज़ी शुल्क | उपलब्ध नहीं |
कमला पसंद डीलरशिप लेने के लिए पात्रता (Eligibility)
अगर कोई कोई व्यक्ति कमला पसंद की एजेंसी (kamla pasand agency) लेना चाहता है तो उसके पास निम्न पात्रता होनी चाइये।
- व्यक्ति के पास शुरूआती इन्वेस्टमेंट होना चाइये
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाइये
- कुछ अनुभव होना चाइये
जरुरी दस्तावेज (Document) –
अगर आप गुटखा एजेंसी लेने जाते है तो आपको निम् डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है –
- आधार कार्ड या पैन कार्ड
- राशन कार्ड , बिजली बिल पता की जानकारी के लिए
- बैंक का अकाउंट डिटेल्स
- ट्रेड लाइसेंस
- जीएसटी नंबर
- और एनओसी एग्रीमेंट
कमला पसंद डीलरशिप के लिए आवश्यक जगह –
किसी भी बिज़नेस के लिए जगह की आवश्यकता होती है। इसीप्रकार यदि आप कमला पसंद पान मसाला का डीलरशिप लेते है तो आपको कुछ जगह की जरूरत पड़ेगी, जंहा से आप अपने बिज़नेस को अच्छे से चला सके।
कमला पसंद डीलरशिप के लिए आपको 150-250 फ़ीट के जगह की जरूरत पड़ेगी। डीलरशिप में जगह का मुख्य काम यह होता है की ग्राहक आपके यहाँ आसानी से पहुंच सके। आप इतने जगह में ही आसानी से पान मसाला की एजेंसी चला सकते है।
कमला पसंद एजेंसी कैसे ले (How to get kamla pasand agency)
kamla pasand paan masala की एजेंसी लेने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा। तो आइये जानते है कमला पसंद पान मसाला एजेंसी कैसे ले ?
- सबसे पहले आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट https://kpgroup.co/contact.php जाये
- आपके सामने एक पेज आएगा उसमे अपनी जानकारी भरे
- सही जानकारी भरे
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट करे
- कंपनी की तरफ से आपको संपर्क किया जायेगा।
दूसरा तरीका –
अगर आप कमला पसंद का डीलरशिप लेना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आस पास के इलाके या जिले में पता लगाए की आपके इलाके का होलसेलर कौन है, उससे संपर्क करे।
होलसेलर की मदद से डिस्ट्रीब्यूटर या कंपनी से संपर्क कैसे करे की जानकारी ले। क्युकी इसप्रकार की कंपनियों का कोई ऑनलाइन संपर्क सूत्र उपलब्ध नहीं होता है। और पता नहीं चलता की किस कंपनी के द्वारा बनाया जाता है।
तीसरा तरीका –
आप गूगल के माधयम से कंपनी का टोलफ्री नंबर या ईमेल निकल के उनसे सम्पर्क कर सकते है और पता कर सकते है की कमला पसंद की एजेंसी कैसे ले।
kamla pasand agency के लिए इन्वेस्टमेंट और लागत
अगर आप कमला पसंद की एजेंसी खोलना चाहते है तो आप आसानी से खोल सकते है, लेकिन हम आपको बता दे की इस फील्ड में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है क्युकी इसमें मुकाबला भी बहुत ज्यादा है। और हा, इस बिज़नेस में आपको काफी पैसे लगाने पड़ सकते है।
अगर आप एक kamla pasand की फ्रैंचाइज़ी या एजेंसी लेते है तो आपको 15 से 20 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट लग सकती है। जिसमे आपका 1 से 2 लाख सिक्योरिटी शुल्क भी शामिल है।
क्या कमला पसंद की एजेंसी लेना फायदेमंद है ?
जब भी कोई व्यक्ति कोई बिज़नेस खोलने की सोचता है तो यह जरूर देखता है की क्या वह जो बिज़नेस करने जा रहा है, वो फायदेमंद है। क्या वह इससे अच्छी कमाई कर पायेगा ?
अगर कमला पसंद की एजेंसी में सही से बात की जाए तो, एक नए एजेंसी के मालिक के लिए इस फील्ड में टिक पाना मुश्किल है , क्यों की कमला पसंद पुराना ब्रांड है जो सालो से मार्किट में है। इसके पहले से ही डीलर मार्किट में अपने पांव जमाये हुए है। जिनसे मुकाबला करना मुश्किल होगा।
फिर भी यदि आप यह बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपको मार्केट की डिमांड को समझना होगा। यदि कमला पसंद की एजेंसी खोलते है तो आपको एक अच्छा कॉस्टमर बेस मिलने वाला है।
निष्कर्ष –
तो हमने इस लेख में जाना की कमला पसंद पान मसाला की एजेंसी कैसे लेते है ? जो जानकारी उपलब्ध थी हमने बताने की पूरी कोशिश की है। आपको लेख कैसा लगा हमे कमेंट करे।