गुटखा एजेंसी चाहिए 2024, जाने गुटखा डीलरशिप व्यवसाय कैसे शुरू करे ?

भारत में चीन के बाद पान मसाला खाने वालो की संख्या सबसे अधिक है। जिसके चलते भारत में गुटखा की डिमांड हमेशा बनी रहती  है। वैसे तो पान मशाला /गुटखा हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है, लेकिन बिज़नेस की बात करे तो गुटखे का बिज़नेस काफी मुनाफे का धंधा है। 

पान मसाला /गुटखे का बाजार इतना बड़ा है की आप इस रिसर्च से अंदाजा लगा सकते है की 2022 में भारत का गुटखा की मार्किट INR 43,410.2 Crore थी जो 2028 तक INR 53,672.3 Crore पहुंचने का अनुमान है। 

अगर आपको भी गुटखा एजेंसी चाहिए और जानना चाहते है की गुटखा एजेंसी /पान मसाला एजेंसी लेने का क्या प्रोसेस है ? और गुटखा एजेंसी कैसे ले ? तो इस बारे में पूरी जानकारी इस लेख में बताया गया। 

 

गुटखा एजेंसी क्या है ?

गुटखा एजेंसी एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे कम्पनी जो गुटखा बनती है वो उस व्यक्ति को (जो एजेंसी लेता है ) को कम्पनी से गुटखा खरीदने तथा माल को अपने क्षेत्र में बेचने का अधिकार देती है। मार्किट में बहुत से गुटखा /पान मसाला ब्रांड उपलब्ध है। जिनकी एजेंसी लेकर लाखो की कमाई कर सकते है। 

 

गुटखा भारत में बेचना वैध है?

वैसे तो समय समय पर सरकार इस पर रोक या बैन लगाती रहती है। लेकिन फिर भी यह भारत में बेचने की अनुमति है। 18 साल से कम उम्र के बच्चो को यह बेचना गैर क़ानूनी है। 

 

भारत में उपलब्ध गुटखा एजेंसी की कम्पनिया 

भारत में बहुत सी पान मसाला बनाने वाली कम्पनिया मौजूद है जो निम्न है-

  • राजश्री पान मसाला 
  • कमला पसंद 
  • विमल पान मसाला
  • रजनी गंधा
  • तानसेन पास मसाला 
  • SNk पान मसाला 
  • paras pan masala 

 

गुटखा एजेंसी चाहिए कैसे ले ?

गुटखा एजेंसी चाहिए

अगर आप गुटखा एजेंसी लेकर कर पान मसाले का बिज़नेस करना कहते है तो सबसे पहले आप तय कर ले की आपको किस कम्पनी की एजेंसी लेनी है। मार्किट में रिसर्च करे की कौन सा गुटखा को लोग पसंद करते है। 

जब आप तय कर लेंगे की कौन सा गुटखा एजेंसी लेनी है तो उसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो एजेंसी के अप्लाई के समय या बाद में काम आएगी। 

 

जरुरी डॉक्यूमेंट –

  • आधार कार्ड  या पैन कार्ड  
  • राशन कार्ड , बिजली बिल पता की जानकारी के लिए 
  • बैंक का अकाउंट डिटेल्स 
  • ट्रेड लाइसेंस 
  • जीएसटी नंबर
  • और एनओसी एग्रीमेंट

 

गुटखा एजेंसी के लिए कितने इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी ?

भारत में गुटखे की खपत बहुत ही अधिक है। गुटखे एजेंसी चाहिए तो आपको कुछ शुरूआती लागत की जरूरत पड़ेगी। किसी भी कंपनी का एजेंसी लेने के लिए आपको उनके नियमो का पालन करना पड़ेगा। 

भारत में बहुत सी गुटखा बनाने वाली कम्पनी है। जिनका अलग -अलग लागत हो सकती है।  फिर भी एक अनुमान के अनुसार, अगर आपको गुटखा एजेंसी चाहिए तो सभी खर्चे को मिला के बात करे तो आपको कम से कम 8 से 10 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। हर कम्पनी की अलग अलग फीस होती है। 

 

एजेंसी के लिए अन्य खर्चे –

  • गोदाम और दुकान में लागत -1 लाख रूपये  
  • कर्मचारी के लिए खर्च – 80 से 90 हजार रुपये 
  • फर्नीचर बनाने में खर्च – 50 से 60 हजार 
  • पान मसाला का स्टॉक में खर्च 2 से 3 लाख 
  • गाड़ियां का खर्च 

 

गुटखा एजेंसी के व्यवसाय में कितना मार्जिन मिलता है ?

अगर आप ऐसे कम्पनी का एजेंसी लेते है जो बहुत ही पॉपुलर है और जिसे लोग काफी पसंद करते है तो यह बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। गुटखा एजेंसी में 2 से 5 % का  प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। जिसका मतलब यह की यदि आपने 1 लाख का गुटखा बेचा तो यदि आपको 4 % का प्रॉफिट मिलता है तो आपको 4000 रुपये की कमाई होगी। 

 

गुटखा एजेंसी चाहिए कैसे अप्लाई करे ?

पान मसाला कंपनी उन्ही लोगो को एजेंसी देती है, जिनके पास अच्छा कॉस्टमर बेस यानि की उनके क्षेत्र में गुटखे की खफत अधिक हो। कंपनी यह भी देखती है की आपके पास अच्छा खासा बजट हो तभी वो आपको एजेंसी देगी। 

पान मसाला एजेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे -\

 

स्टेप #1 –

पहला स्टेप ये होता है की आपको डायरेक्ट कंपनी से डिस्ट्रब्यूशनशिप /एजेंसी के लिए बात करते है। या अपने आस पास के दूसरे डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके एजंसी लेते है। 

अगर आप एजेंसी लेना चाहते है तो हम आपको यही सलाह देंगे की दूसरे डीलर से एजेंसी के फायदे और नुकसान जान ले। 

 

स्टेप #2 –

  • सबसे पहले आप जिस भी कम्पनी का एजेंसी चाइये उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। 
  • वेबसाइट के contact details पर क्लिक करे। 
  • टोल फ्री नंबर पर बात करे या फॉर्म को सही से भरे। 
  • आपने डिटेल्स को सही भरे और सबमिट करना न भूले। 
  • सबमिट करने के बाद आपको कंपनी की तरफ से संपर्क किया जायेगा। 
  • इंतजार करे कंपनी आपको जल्द ही सम्पर्क करेगी।  

इन्हे भी जाने –

 

गुटखा एजेंसी चाहिए से जुड़े सवाल – F&Q

 

Q. गुटखे की कौन सी एजेंसी फायदेमंद रहेगा ?

Ans. आप उस एजेंसी का चुनाव करे जिसका गुटखे को लोग आपके एरिया में काफी पसंद करते है। 

Q. गुटखा एजेंसी बिज़नेस से महीने के कितना कमा सकते है ?

Ans. गुटखा एजेंसी बिज़नेस से आप महीने के आराम से 40 से 50 हजार रुपये कमा सकते है। यह कमाई और अधिक भी हो सकती है यह आपके सेल पर तय होगा की आप कितना कमाई करेंगे। 

Q. पान मसाला एजेंसी लेने के लिए खुद की जमीन होना आवश्यक है ?

Ans. नहीं , आप किराये के जमीन पर भी गोदाम और दूकान को खोल सकते है। 

 

निकर्ष –

हमने इस लेख में जाना की गुटखा एजेंसी कैसे प्राप्त करे। आपको भी गुटखा एजेंसी चाइये तो ऊपर बताये गए तरीको से ले सकते है। 

आपको यह जानकारी कैसी लगी और कोई सुझाव हो या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करे। 

Spread the love

Leave a Comment