कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

दोस्तों जैसा की हमे पता है की भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहाँ के ज्यादातर लोग या तो खेती करते है या खेती से जुड़े बिज़नेस करते है। बढ़ती जनसंख्या के कारण भोजन की मांग भी बढ़ रही है। उत्पादन झमता बढ़ने के लिए कृषि दवाइयों का उपयोग किया जाना आम बात है। 

ऐस में कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर काफी बढ़ गए है। अगर आप भी कृषि से जुड़े बिज़नेस ख़ास कर के कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में है तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी गयी है। 

 

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर क्या है ?

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर का मतलब ऐसे रोजगार या काम से है जो कृषि दवाइयों बनाने वाली कंपनी होती है उनमे लोगो के लिए कौन से अवसर उपलब्ध है। या दूसरे सब्दो में कहे तो कृषि दवाओं के विकास, बनाने में, और बेचने से जुड़े रोजगार से जुड़ा है। 

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की मांग बढ़ रही है, क्यकि दिन पर दिन खाने की मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि दवाइयों अहम् है। 

गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

 

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

कृषि दवाइयों का उपयोग करके किसान फसलों में लगने वाले रोगों, कीटों और अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीवों से अपने फसलों का बचाव करता है। कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए और फसलों की सुरक्षा करने में दवाइयों का इस्तेमाल महत्वपूर्ण हो जाता है। कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में कई प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। 

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

 आइये जानते है – कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर

 

1. बिक्री प्रतिनिधि –  Sales representative

एक कृषि Sales representative किसानों और अन्य कृषि श्रमिकों को कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताता और बेचता है। Sales representative कृषि बिज़नेस में अहम् भूमिका निभाते है। इन्हे कृषि क्षेत्र के बारे में गहरी समझ होनी चाइये। 

Agricultural sales representatives को किसानो के साथ काम करने का मौका मिलता है। ये कृषि बुसिनेस को सुधारने तथा उनकी समझता बढ़ने में मदद करते है। यह काम करने के लिए आपके पास Agricultural, बिज़नेस, या मार्केटिंग, के क्षेत्र में डिग्री होनी चाइये। 

 

2. कृषि सलाहकार – Agricultural consultant

अगर आप कृषि दवाइयों के व्यवसाय में रोजगार की तलाश में है तो कृषि सलाहकार बन सकते है। कृषि सलाहकार किसानो को बताते है क कृषि दवाइयों का इस्तेमाल कैसे करते है और क्या सावधानी देनी चाइये। 

बहुत सारी कृषि दवाइयों बनाने वाली कम्पनिया है जो इसमें रोजगार के अवसर प्रदान करती है। जिसे आप Naukri.com जैसे वेबसाइट पर जा के अप्लाई कर सकते है।  

कृषि सलाहकार बनाने के आपके पास कृषि, रसायन विज्ञान, या जीव विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा के साथ – साथ कृषि दवाओं के बारे में मजबूत ज्ञान होना चाइये। 

 

3. क्रॉप हेल्थ मैनेजर – Crop health manager

क्रॉप हेल्थ मैनेजर का काम फसल की जाँच और देखभाल करने का होता है। ये पता लगाते है की फसल में क्या समस्या है। पता लगाने के बाद उन्हें सही करने का प्लान बना कर रणनीतियों को लागू करते है। 

Crop health manager किसानो को फसल की सुरक्षा के बारे में भी बताते है। अगर आपके पास इस क्षेत्र में डिग्री है तो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा रोजगार है। 

 

4. कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक (Agricultural Research Scientist)

कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक बन सकते है। कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों के लिए रोजगार के अवसर सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।कृषि अनुसंधान वैज्ञानिकों बन कर आप विभिन्न स्थानों जैसे की  कृषि विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों, सरकारी कृषि विभागों, या कृषि से जुडी कंपनियों में काम कर सकते है।  

 

5. कृषि मार्केटिंग विशेषज्ञ – Agricultural marketing specialist

इनका काम बिज़नेस के लिए मार्केटिंग प्लान को बनाना और लागु करना होता है जिससे ये agricultural सर्विस और प्रोडक्ट को बेच सके। ये किसानो, एग्री बिज़नेस, के लिए काम करते है। 

इस फिल्ड में काम करने के लिए आपके पास मार्केटिंग से जुडी डिग्री या एक्सप्रेरियन्स होना चाइये। 

 

6. कृषि दवाईया बनाने वाली कंपनी में काम करे 

कृषि दवाईया बनाने वाली कंपनी में काम कर सकते है। इसमें आप वर्कर, इंजीनियर, क्वालिटी कंटोल टेक्निसियन, तथा अन्य के रूप में काम कर सकते है। इसके लिए आपको कृषि के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

भारत में बहुत से कम्पनिया जो इसमें रोजगार के अवसर प्रदान करती है। जैसे – AgroStar, Absolute, Gramik आदि। 

 

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार कैसे पाए ?

कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार करने के इच्छुक है तो इसमें जॉब पाने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करे

  • कृषि, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, या व्यवसाय में डिग्री को  हासिल करे।
  • अनुभव के लिए इंटर्नशिप करे। 
  • कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में काम कर रहे लोगो से जुड़े। 

 

कृषि दवाइयों के क्षेत्र में बिज़नेस 

अगर आप कृषि दवाइयों के क्षेत्र में जॉब नहीं करना चाहते है तो निचे ऐसे कृषि दवाइयों से जुड़े  बिज़नेस आईडिया बताये गए है जिन्हे आप कर सकते है। 

 

7. कृषि दवाइयों का होलसेल बिज़नेस –

आप कृषि दवाइयों का होलसेल बिज़नेस शुरू कर सकते। आप किसी कृषि दवाइयों बनाने वाली कंपनी से जुड़ कर यह बिज़नेस कर सकते है। होलसेल बिज़नेस कंपनी और ग्राहक के बीच काम करता है। यह किसानो को इस्तेमाल होने वाली दवाये उपलब्ध करने में मदद करता है। 

होलसेल बिज़नेस एक काफी इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस है, लेकिन आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। 

 

8. कृषि दवाइयों की दुकान का बिज़नेस –

कृषि दवाइयों की दुकान का बिज़नेस ऐसा व्यवसाय है जो किसानो तथा नरसरी या अन्य कृषि बिज़नेस को खेती में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को बेचता है। इन दवाओं का इस्तेमाल किसान अपने फसलों को रोगो से बचाने तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए करता है। इस बिज़नेस में काफ़ी अच्छा मुनाफा है। 

 

 9. कृषि दवाइयां/ कीटनाशक दवाएं बनाने की कंपनी खोले –

कृषि दवाइयां/ कीटनाशक दवाएं बनाने की कंपनी खोलना काफी मुश्किल लेकि साथ ही फायदेमंद बिज़नेस हो सकता है। यदि आपके पास इस क्षेत्र में गहरा ज्ञान, अनुभव है तो यह बिज़नेस कर सकते है। यह बिज़नेस करने के लिएअधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है। 

 

निष्कर्ष –

दोस्तो इस लेख में हमने कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के साथ ही साथ कृषि दवाइयों के व्यवसाय के क्षेत्र में बिज़नेस आईडिया के बारे में भी बताया गया है। आपको यह जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये। 

 

Spread the love

Leave a Comment