स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस आइडिया: भारत एक युवा आबादी वाला देश देश है। जिसमे अधिक संख्या उन लोगो की है जो किसी ना किसी विषय की पढाई कर रहे है या पढाई करके काम की तलाश में है।
छात्रों के लिए पढाई के समय अपने खर्च को संतुलित करना एक बढ़ी समस्या होती है। ऐसे में स्टूडेंट ऐसे तरीको की तलाश में रहते है जिनसे उन्हें पढाई के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमा सके। वे पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया की तलाश में रहते है, जिसे वे अपने अपने पढाई के साथ भी कर सके।
इस लेख में छात्रों के लिए व्यापार विचारों (Part Time Business Ideas For Students) को साँझा किया गया है। तथा कम निवेश में छात्रों के लिए बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।
छात्रों के लिए व्यापार विचारों | Student Business Ideas in Hindi
यदि आप स्कूल या कॉलेज में है और अपना खर्चा चलने के लिए कोई बिज़नेस या स्टार्टअप करने की सोच रहे है। तो ये रहे कुछ लाभदायक छात्रों के लिए व्यापार विचारों जिसे आप पार्ट टाइम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Best small business ideas for college Students
ये रहे कुछ ऐसे बिज़नेस जिन्हे सफल होने में समय तो लगता है लेकिन एक बार सफल होने के बाद इसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते है।
1. ब्लॉगिंग बिजनेस –
जब हम बात करते है की सबसे आसान बिज़नेस की तो, उसमे एक वेबसाइट का बिज़नेस सबसे आसान होता है, जिसे आप कर सकते है।
Blogging Business की संबसे ख़ास बात ये है की, इस बिज़नेस को आप कही से भी कर सकते है। इस बिज़नेस की एक और ख़ास बात है की , आपको जिस भी विषय में बात करना अच्छा लगता है, उस टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते है।
आपको जो भी नीच अच्छा लगे उसे चुने, और अपना ब्लॉग शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आप अपने ब्लॉग से निम् तरिके से पैसे कमा सकते है।
- Ads
- Affiliate Marketing
- Sell Products
- Sponsored Posts
- Subscription
- Donations
2. Youtuber बने –
आप यूट्यूब पर अपने वीडियो पर ads दिखाकर बहुत अधिक पैसा कमा सकते है। यूट्यूब से पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा बना सकते है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर लाखो में subscribers की जरूरत नहीं है। यूट्यूब की मिनिमम शर्तो को पूरा करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। अपना एक niche चुने जिसके बारे में आपको ज्ञान हो या जिसको लेकर आप काफी उत्साहित है।
अगर आप अच्छा वीडियो बनाते है तो आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। यह छात्रों के लिए व्यापार विचारों से एक है।
3. फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाए –
फ्रीलांसिंग ऐसा काम होता है जिसमे आप अपनी सर्विस दुसरो को देते है। आपके काम के बदले में आपको क्लाइंट से पैसे मिलते है।
यदि आपके पास कोई भी स्किल जैसे एडिटिंग, राइटिंग, आदि की सर्विस दे कर एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है। स्किल को सिख कर भी उसकी सर्विस लोगो को दे सकते है।
आपको कई ऐसे प्लेटफॉर्म जैसे -फीवर, फ्रीलांसर, naukri.com, upwork पर अपना अकाउंट बना कर फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास लैपटॉप और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाइये।
4. Tuition/Coaching का बिज़नेस शुरू करे –
यदि आप कॉलेज में है तो आप छोटे बच्चो को टूशन दे कर पैसे कमा सकते है। घर जा कर टूशन पढ़ने पर काफी अच्छे पैसे मिलते है। शहरो में तो घर पर टूशन पढ़ाने वाले की मांग काफी अधिक होती है।
पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया में कोचिंग देने का बिज़नेस एक बेस्ट विचार है। यह काम करके आप अपने कॉलेज का खर्चा आराम से उठा सकते है।
आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, तथा अन्य सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट है जंहा पर हजारो या लाखो फोल्लोवेर्स है तो उससे आराम से 50 हजार रुपये महीने से कमा सकते है।
सोशल मीडिया पर बहुत तरीको से पैसे कमाया जा सकता है। यह स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है। कम निवेश वाले छात्रों के लिए व्यावसायिक विचार में यह कर सकते है।
6. किताबो की reselling करके –
जब आपका सेमेस्टर ख़त्म हो जाये तो आप अपने बुक को क्लासमेट को बेच सकते है। आप चाहे हो ऐसे बुक को भी अपने कॉलेज में बेच सकते है, जनकी जरूत स्टूडेंट को होने वाली है।
बुक रेसेल्लिंग का बिज़नेस आप ऑनलाइन कर सकते है। एक जगह से सस्ते में बुक खरीद कर उसे अपना मुनाफा रख कर रेसेल्लिंग कर सकते है।
7. वेब डिजाइनिंग बिजनेस शुरू करे –
वेब डिजाइनिंग में आपको वेबसाइट की डिजाइनिंग करना होता है। इस काम को पार्ट टाइम के लिए किसी स्टार्टअप में या ऑनलाइन खुद कर सकते है। छात्रों के लिए व्यापार विचारों में एक है।
बिना कोई निवेश किये आप वेब डिजाइनिंग बिजनेस शुरू कर सकते है। अगर आपको वेब डिजाइनिंग आती है तो पार्ट टाइम में ये बिज़नेस कर सकते है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो यह आपके लिए बेस्ट काम होगा।
8. ई-कॉमर्स का बिज़नेस शुरू करे –
ई-कॉमर्स विक्रेता बनना छात्रों के लिए अच्छा बिज़नेस साबित होगा। आप दूसरे से सामान खरीद कर अपने वेबसाइट पर या अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर बेच कर मुनाफा कमा सकते है।
ई-कॉमर्स विक्रेता बन कर आप कही से भी अपने माल को पुरे विश्व में बेच सकते है। इस बिज़नेस से आप लाखो कमा सकते है। पार्ट टाइम के तौर पर आप यह बिज़नेस कर है।
9. Delivery Service का बिज़नेस –
यदि आपके पास कार या बाइक है तो आप अपना खुद का delivery service का बिज़नेस शुरू कर सकते है। अपने खाली समय में स्वीगी,जोमैटो, आदि के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर सकते है।
अपने पढाई के साथ आप अपने खर्चे आराम से निकाल सकते है। दिन में 4 से 5 घंटे काम करके आराम से महीने का 15 हजार कमाया जा सकता है।
10. योगा ट्रेनर बनकर पैसे कमाए –
यदि आपको योग का शौक है तथा आपके पास योगा ट्रेनर का सर्टिफिकेट है. तो लोगो को योग सीखा कर पैसे कमा सकते है। छात्रों के लिए यह पार्ट टाइम बिजनेस शुरू करना ज्यादा प्रॉफिटेबल होगा।
घर पर जा कर लोगो को योगा करवा सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।
11. Apps बनाने का बिज़नेस –
Apps बनाने का बिज़नेस बहुत ही लाभदायक बिज़नेस होता है , जिसमे बहुत ही पैसा कमाया जा सकता है।
यदि आपके पास कोडिंग की जानकारी है तो अप्प बनाकर पैसे बना सकते है। यह काम पार्ट टाइम में भी कर सकते है। पढाई के साथ यह बिज़नेस आपके लिए अच्छा होगा।
एप्प्स से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे एप्प्स बनाने की जरूरत होगी जो लोगो को पसंद आये।
12. Udemy पर कोर्स बेचें –
udemy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जंहा लोग स्किल को सीखने के लिए कोर्स खरीदते है। यंहा पर बहुत से फ्री कोर्सेज भी आपको मिल जांयेंगे।
आप आपने कोर्स बना कर udemy पर सेल कर सकते है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस में आपको बस एक बार काम की आश्यकता होती है। जितनी बार लोग आपके कोर्स खरीदेंगे उतनी बार कमाई होती रहेगी।
पार्ट टाइम स्टूडेंट कोर्स बनाकर udemy पर उपलोड करके पैसे बना सकता है। यह एक बहुत ही लाभदायक बिज़नेस आईडिया में एक है।
13. एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस –
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दुसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करना तथा उसे सेल करवाना होता है। जब भी आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट की सेल करवाते है तो आपको उसके बदले में कुछ कमिशन मिलता है। यह कमीशन बिज़नेस आईडिया में से एक है।
यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक वेबसाइट या ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी जंहा से आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। जितना अधिक सेल करवाएंगे उतना अधिक कमाई होगी। इस बिज़नेस को आराम से पढाई के साथ कर सकते है।
बहुत से प्लेटफॉर्म और कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलते है जैसे – अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्लिक बैंक के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ सकते है। यह छात्रों के लिए व्यापार विचारों में बेस्ट व्यापार है।
14. Rapido ड्राइवर बनकर –
अगर आप ऐसे काम की तलाश में है जंहा पर 4 से 5 घंटे काम करके अच्छा पैसा बना सकते है, तो रैपिडो ड्राइबर बन सकते है। इस काम को आप कभी भी अपने समय के अनुसार टाइम मिलने पर कर सकते है।
यह काम करने के लिए आपके पास बाइक होनी चाइये तथा साथ में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाइये। यह मॉर्निंग बिज़नेस आईडिया में से एक है। या पार्ट टाइम काम में आता है।
15. Social Media मैनेजर बनकर –
सोशल मीडिया मैनेजर बिज़नेस में कंपनी या किसी व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना होता है। इस काम को ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते है।
कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते है। इसमें आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं होती है।
छात्रों के लिए अन्य बिज़नेस आइडियाज
अगर कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते है तो निचे बताये गए है – छात्रों के लिए व्यापार विचारों
- ड्रॉपशिप्पिंग
- SEO की सेवाएं दे कर
- टी-शर्त डिजाइनर बनकर
- प्रिंट-ऑन-डिमांड सामान बेचें
- videographer
- motivational app बनाकर
F&Q – कॉलेज के छात्रों के लिए व्यापार विचारों
Q. छात्र कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
Ans. स्टूडेंट ऐसे बिज़नेस कर सकते है, जिसे करते समय उन्हें पढाई में कोई दिक्कत ना आये। आर्टिकल में बताया गया बिज़नेस आईडिया के बारे में।
Q. क्या कॉलेज का स्टूडेंट स्टार्टअप शुरू कर सकता है?
Ans. कॉलेज का समय बेस्ट टाइम होता है अपना कुछ करने के लिए। यदि आप कॉलेज में पढ़ते है तो अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते है।
Q. कॉलेज स्टूडेंट को कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans. ऊपर बताये गए छात्रों के लिए व्यापार विचारों को आप कॉलेज में रहते हुए कर सकते है जिनमे शामिल है –
- ड्रॉपशिप्पिंग
- SEO की सेवाएं दे कर
- टी-शर्त डिजाइनर बनकर
- प्रिंट-ऑन-डिमांड सामान बेचें
- videographer
- motivational app बनाकर
निष्कर्ष –
तो दोस्तों बताये गए छात्रों के लिए व्यापार विचारों को आप कर सकते है। हमने इस लेख में कोशिश की है की आपको Students Business Ideas in Hindi तथा Part Time Business Ideas For Students के बारे में जानकारी दी जाए जिसे हर कोई छात्र कर सकता है।
आपको छात्रों के लिए बिजनेस आइडिया पर लिखे गए लेख कैसा लगा हमे जरूर बताये।