किसी भी कंपनी Mobile Tower Kaise Lagwaye | प्लॉट या छत पर मोबाईल टावर लगवाये |

WhatsApp Group Join Now

Mobile Tower Kaise Lagwaye : आज हम बात करने वाले हैं कि मोबाइल टावर को कैसे लगाया जाता है और आप भी अपने छत पर या खेत में मोबाइल टावर कैसे लगवा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि मोबाइल टावर कैसे लगवाए ।

आज के समय में सभी के पास मोबाइल फोन लैपटॉप व आदि चीजें हैं जो नेटवर्क के माध्यम से चलती हैं और सभी लोग चाहते हैं कि उनका नेटवर्क फास्ट हो, कंपनियां भी अधिक से अधिक टावर लगवाना चाहती है कस्टमर को अच्छी से अच्छी सर्विस प्रोवाइड करना चाहती है ।

यदि आपके पास एक खुला छत है या आपके पास खाली जमीन है तो आप टावर लगवा करके पैसिव इनकम कमा सकते है। मोबाइल टावर लगवा कर आप महीने के 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं। 

किसी भी कंपनी Mobile Tower Kaise Lagwaye | प्लॉट या छत पर मोबाईल टावर लगवाये |

ध्यान दे – मार्किट आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जो टावर लगवाने के नाम पर फ्रॉड करते हैं, टावर लगवाने के नाम पर आप से पैसे ले लेते हैं टावर नहीं लगाते हैं । ऐसे व्यक्तियों और फोन कॉल से बच कर रहना चाहिए .

आइए जानते हैं कि किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने का सही तरीका क्या होता है ?

2023 में मोबाइल टावर कैसे लगवाए ?

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, jio  जैसे कंपनी से बात करने की कोई जरूरत नहीं होती है। यह सब कंपनियां अपना टावर किसी थर्ड पार्टी टावर लगाने वाली कंपनी से लगवाती है। [Mobile Tower Kaise Lagwaye]

भारत में कई टावर लगवाने वाली कंपनियां है जैसे कि भारती इंफ्राटेल, इंडस टावर्स, एटीसी टावर, जिओ। अपने खाली छत पर या खाली जमीन पर टावर लगवा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इन्हीं कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है ।

सबसे पहले आपको इनके साइट पर जाकर आवेदन करना होता है जब आप आवेदन कर देते हैं तो यह कंपनियां आपके आवेदन का निरीक्षण करती हैं अगर आप निरीक्षण में सफल पाए जाते हैं तो आपको टावर लगवाने की अनुमति मिल जाती है ।

इन कंपनियों के टावर लगवाने के कुछ रूल और नियम होते हैं जिन्हें आप को फॉलो करना जरूरी होता है तो आइए जानते हैं कि वह रूल्स क्या है –

2023 मोबाइल टावर लगाने के नियम (Rules)

Mobile Tower Kaise Lagwaye

इस समय सभी अपने खाली जमीन पर या छत पर टावर लगवाना चाहते हैं और उससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम जानने की जरूरत है जैसे कि – 

  • यदि आप गांव में टावर लगवाना चाहते हैं तो आपके पास फिट की जमीन होनी चाहिए। 
  • प्लाट में आपको मोबाइल टावर को लगवाना चाहते हैं तो आपके पास 2000 वर्ग फिट की जमीन होनी चाहिए।
  •  यदि आप टावर को छत पर लगवाना चाहते हैं तो 500 वर्ग फीट का खाली स्थान होना अनिवार्य है ।
  • टावर को गांव में लगवाना चाहते हैं तो आपके पास 2500 स्क्वायर फिट का जगह होना चाहिए ।
  • जहां आप टावर लगवाना चाहते हैं वहां से 100 मीटर के अंदर कोई भी हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए ।
  • यदि आप टावर को ऐसे जगह पर लगाना चाहते हैं जहां पर जनसंख्या अधिक है तो आपको एनओसी की आवश्यकता पड़ेगी ।

 मोबाइल टावर लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं मोबाइल टावर लगवाना तो आपको यह दस्तावेज को पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए ।

इन आवश्यक डॉक्यूमेंट के जांच पड़ताल के बाद ही कंपनी आपको टावर लगवाने की अनुमति देगी। फाइल टावर लगवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं –

  • आईडी प्रूफ जैसे –  आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी आदि 
  •  एड्रेस प्रूफ जैसे –   बिजली का बिल या कार्ड 
  •  बैंक अकाउंट नंबर या पासबुक का फोटोकॉपी 
  •  टावर लगवाने के लिए अपने क्षेत्र के  नगर निगम से एनओसी लेनी होती है।
  • जहां आप टावर लगवाने वाले हैं वहां के आसपास के लोगों से आपको एनओसी लेनी होती है क्योंकि बाद में वे विरोध उत्पन्न ना कर सकें।
  • टावर लगवाने के लिए आपको स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना होता है (जो बताएगा कि बिल्डिंग मजबूत है या नहीं)
  •  आवेदक और कंपनी के साथ एग्रीमेंट होता है जिसमें चावल की अवधि किराया आदि लिखी होती है।

मोबाइल टावर कंपनी लिस्ट 2023 in India –

  • Indus Towers
  • Bharti Infratel
  • American Tower Corporation (ATC)
  • GTL Infrastructure Limited
  • Reliance Jio Infratel Limited
  • Tower Vision India Pvt. Ltd.
  • Viom Networks Limited
  • Ascend Telecom Infrastructure Pvt. Ltd.
  • Protelindo Tower India Pvt. Ltd.
  • Aster Infrastructure Pvt. Ltd.

मोबाइल टावर लगवाने के फायदे –

मोबाइल टावर लगवाने के बहुत से फायदे होते हैं,जो नीचे बताए गए हैं –

  • टावर लगवाने का एक फायदा यह भी होता है कि आपके खाली जगह का इस्तेमाल हो जाता है और आप महीने के कुछ पैसे कमा सकते हैं। 
  • मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी  मोबाइल टावर लगवाने के लिए पैसे की डिमांड नहीं करती है।
  • यदि आप मोबाइल टावर लगवा ते हैं तो आप कंपनी की सेवाओं का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि फ्री कॉलिंग, इंटरनेट जैसी सुविधाएं शामिल है।
  • मोबाइल टावर लगवाने पर आपको कंपनी की तरफ से महीने का अच्छा पैसा मिल जाता है। 

मोबाइल टावर लगवाने के नुकसान –

जहां एक तरफ मोबाइल टावर लगवाने के फायदे हैं वहीं दूसरी तरफ इसके नुकसान भी है।  मोबाइल टावर से निकलने वाले फ्रीक्वेंसी से बहुत सी बीमारियां होती है। 

मोबाइल टावर के नुकसान की तो इससे स्वास्थ्य संबंधी नुकसान अधिक है। मोबाइल टावर की वजह से कैंसर के भी मामले सामने आए हैं।

 मोबाइल टावर लगवाने का प्रोसेस 2023 –

अभी तक आपने मोबाइल टावर लगवाने के फायदे नुकसान और नियम को जान चुके हैं अब हम आगे जानेंगे कि मोबाइल टावर लगवाने का क्या प्रोसेस होता है।

वैसे तो आपको इंटरनेट पर ढेरों सारी वेबसाइट मिल जाएंगे मोबाइल टावर लगवाने के लिए लेकिन इनमें से ज्यादातर फेक वेबसाइट होती हैं। हम आपको नीचे  कुछ कंपनियों के वेबसाइट बताने वाले हैं जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं और बेफिक्र होकर आवेदन कर सकते हैं।

Indus Tower: http://www.industowers.com/

Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/

ATC Tower: http://www.atctower.in

Jio Tower

 

मोबाइल टावर लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं?

  •  सबसे पहले पता लगाएं कि आपके क्षेत्र में कौन सी टावर कंपनी टावर लगाती है।
  •  जो भी कंपनी आपको पसंद हो उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर टावर लगवाने से संबंधित  section या page को देखें 
  • टावर लगवाने के लिए आवेदन करें ( आवेदक से संबंधित जानकारी को सही-सही भरे) 
  • जरूरी दस्तावेज को सबमिट करें
  • एप्लीकेशन को अच्छे से चेक करके रिव्यु के लिए सबमिट कर दें 
  • आवेदन की स्वीकृति का इंतजार करें 

मोबाइल टावर  लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?

आमतौर पर मोबाइल टावर से कमाई टावर लगाने के क्षेत्र तथा अलग-अलग कंपनियों के शब्दों पर निर्भर करता है। यह आम तौर पर कुछ हज़ार से लेकर कई लाख रुपये प्रति माह तक होता है। 

jio टावर लगाने पर कितना पैसा मिलता है? 

जिओ का मोबाइल टावर लगवाने से आपको महीने का 8000 से 70000 के बीच किराया मिल सकता है।

F&Q – Mobile Tower Kaise Lagwaye

Q. टावर लगवाने के लिए कैसे संपर्क करें?

Ans. ऊपर बताए गए टावर लगाने की प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

 Q. क्या छत पर मोबाइल टावर हानिकारक है?

Ans. जब नियमों के अनुसार स्थापित और रखरखाव किया जाता है, तो छतों पर मोबाइल टावर हानिकारक नहीं माने जाते हैं। सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें, पेशेवरों से परामर्श लें और उचित रखरखाव और निगरानी सुनिश्चित करें।

Q. मैं जिओ टावर से कैसे संपर्क करूं?

Ans. आप जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर सम्पर्क कर सकते है। 

Q. भारत में कौन सी कंपनी 5G टावर लगा रही है?

Ans. जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां नए 5G टावर लगा रही है।

निष्कर्ष – 

तो दोस्तों हमने इस लेख जाना की मोबाइल टावर कैसे लगवाते है (Mobile Tower Kaise Lagwaye) और मोबाइल टावर के फायदे या नुकसान है।  Mobile Tower लगवाकर कैसे पैसे कमा सकते है इस लेख में हमने जाना। आशा करते है की आपको ये जानकारी आपके काम आये। 

कोई भी सुझाव हो तो हमें कमेंट कर सकते है। 

Spread the love

Leave a Comment