5000 में बिजनेस आइडियाज के विचार से आप अपना खुद का बिजनेस कर सकते है। लोगो का एक प्रश्न बहुत ही ज्यादा होता है की क्या कम पैसो में बिजनेस शुरू किया जा सकता है और यदि हां तो वो कौन-कौन से बिज़नेस है। दोस्तों आपको इस लेख में 5000 में शुरू होने वाले बिजनेस के बारे में बताने वाले है। यदि आप सिर्फ 5000 में ही कोई बिजनेस की तलाश में यह तो निचे बताये बिज़नेस को देखे।
5000 में शुरू होने वाले 10 बिजनेस आइडियाज
आइये जानते है की कम बजट में कौन सा बिज़नेस किया जा सकता है जो आपको एक शानदार कमाई करने में मदद करे।
1. फ़ास्ट फ़ूड कार्नर –
सबसे पहले जितना कम पैसे में हो सके एक फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस शुरू करे। यह बिज़नेस कम पैसो में किया जा सकता है। फ़ास्ट फ़ूड में चौमिन, चाट, मोमोस, या आपके क्षेत्र में खाया जाने वाला फास्टफूड को बेचे। यह बिज़नेस स्कूल के पास, मार्केट के बिच में या मालके आस – पास कर सकते है।
इस बिज़नेस को ठेले पर या फेरी लगा के भी कर सकते है। दिल्ली जैसे शहरो में तो लोग साइकिल पर ही बहुत चीज़े बेचते है। यह बिज़नेस 5000 में शुरू हो सकते है। जैसे जैसे कमाई बढे अपने बिज़नेस को बढ़ाये।
2. ईको-फ्रैंडली न्यूजपेपर बैग –
प्लास्टिक बैग्स के कारण बहुत ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। जिसके चलते सरकार ने सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है, जिससे बिजनेस के लिए कपड़े और कागज के बैग जैसे ईको-फ्रेंडली विकल्पों की मांग बढ़ गई है।
यदि आप इस समय न्यूजपेपर बैग यानि की कागज का बैग बनाने का बिज़नेस करते है तो काफ़ी फायदेमंद बिज़नेस साबित होगा। आप अपने प्रोडक्ट को दुकानदारों और सीधे ग्राहकों को भी बेच सकते हैं।
3. पापड़ अचार का बिजनेस –
यह महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट कम पैसे में शुरू होने वाला बिज़नेस साबित हो सकता है, ख़ास कर हाउसवाइफ के लिए। वैसे तो मार्किट में बहुत से रेडीमेड अचार मिलते है लेकिन इनमे वह घर का स्वाद नहीं आता है। बहुत से लोगो तलाश में रहते है की उन्हें घर जैसा स्वाद मिल जाये। आप 5000 से भी कम लागत में यह बिज़नेस करे और अपने उत्पाद को दूकान दारो या सीधे ग्राहक को बेचे। अचार के साथ घर के बने पापड़ भी बनाये।
4. सब्जी और फल का बिजनेस –
सब्जी और फल एक ऐसा चीज़ है जो हर घर की जरूरत है। आप मंडी से फल और सब्जिया लेकर उन कॉलोनी और इलाको में बेचे जंहा से सब्जी मंडी और कोई बड़ा मार्केट दूर है। यदि आप ऐसे कॉलोनी में सब्जी और फल बेचते है, जंहा बड़े लोग या नौकरी वाले लोग रहते है तो अच्छी बिक्री कर सकते है। अगर ताज़ी और अच्छी सब्जिया उन्हें देते है तो इ हमेशा आप से ही खरीदेंगे।
5. कपड़े फ्रेस करने की सर्विस दे –
आज के समय में लोगो के पास बहुत ही कम समय बचता है। बहुत से घरो में सभी लोग काम करने वाले होते है इसलिए उन्हें कपडे धुलने और फ्रेस करने का वक्त नहीं मिलता है। किसी ऐसे कॉलोनी में एक कोने में छोटी सी दूकान खोले जंहा नौकरी पेशा करने वाले लोग रहते हो। इस बिज़नेस के लिए बस आपके पास एक मजबूत आयरन होनी चाइये। स बिज़नेस को 5000 में आसानी से शुरू कर सकते है।
6. ब्लॉगिंग –
अगर आप थोड़ा पढ़े लिखे है और थोड़ा इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को समझते है तो यह बिज़नेस आपके लिए लाखो की कमाई वाला बिज़नेस साबित हो सकता है। इसमें आपको एक वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट बनानी होती और आर्टिकल डालना होता है। यदि आपके वेबसाइट पर लोग आते है तो पैसे कमाते है।
इसको आप आसानी से सिर्फ 3000 में भी कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है जिससे महीने में लाखो की कमाई भी आसानी से संभव है। आप फ्री में भी ब्लॉगर जैसे प्लेटफॉर्म से ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
7. टूशन पढ़ाने का बिज़नेस –
टूशन पढ़ाने का बिज़नेस कम पैसो में हजारो की कमाई वाला बिज़नेस है। यदि आप किसी भी सब्जेक्ट में अच्छे है तो आप अपने से छोटे बच्चो को पढ़ा सकते है। यह बिज़नेस कम पैसो में किया जा सकता है। आज के समय में तो यह घर बैठे भी किया जा सकता है। इस बिज़नेस को करने में 5000 से भी कम पसे लगेंगे।
यदि आप दिन के 10 बच्चो को पढ़ते है और सभी से 1000 रुपये महीने का लेते है तो आप महीने के 10 हजार की कमाई करेंगे। बह्हो की संख्या के साथ आपकी कमाई भी बढ़ेगा।
8. 5000 में चाय का बिजनेस करें –
अगर आप भीड़ – भाड़ वाले जगह पर चाय की दूकान खोलते है तो खूब चलेगा। भारत में चाय लोगो के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। स्वाद से भरे स्वादिष्ट चाय बनाये। बाजार के कोन में अपना टी स्टाल खोले और लोगो को बेहतर चाय प्रदान करे।
आपको हर शहर या इलाके में एक ऐसा चाय वाला जरुर मिल जायेगा जिसपर लोगो की हमेशा भीड़ रहती है। अगर आप लोगो को अपने स्वाद का चस्का लगाने में सफल होते है तो महीने में कई हजारो से लेकर लाखो की कमाई कर सकते है।
9. पानी सप्लाई का बिजनेस 5000 में करें –
आज के समय में सिर्फ बड़े शहरो में ही नहीं छोटे शहरो में भी इस बिज़नेस की मांग बढ़ रही है। बढ़ते आबादी और कारखानों के करना जमीन के निचे का पानी पिने लायक नहीं रह गया है। बहुत जगहोंपर सरकार ने जमीन के पानी पिने से मना किया है।
ऐसे में पानी की सप्लाई का बिज़नेस एक अच्छा विचार है। आप वाटर प्लांट से पानी की बोतल जो की 20 से 25 रुपये में मिलेगी, उसे लोगो को 40 रुपये में बेच सकते है।
10. कपड़े सिलाई का बिजनेस –
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको पास एक सिलाई मशीन और कुछ छोटे मोटे चीज़ो की जरूरत पड़ेगी। मार्केट के बिच में या पास में अपना एक छोटा सा दूकान खोले। इस बिज़नेस को घर से भी कर सकते है। इसे करने के लिए आपके पास सिलाई का स्किल होना चाइये।
5000 में होने वाले बिज़नेस में फ़ास्ट फ़ूड, अचार बनाने का बिज़नेस,कागज के बैग बनाने का बिज़नेस, सब्जी और फल का बिज़नेस तथा ब्लॉग्गिंग शामिल है। इससे आप महीने के कई हजारो की कमाई कर सकते है।
क्या मैं 5000 में छोटा व्यवसाय शुरू कर सकता हूं?
जी हां आप 5000 में एक छोटा मोटा बिज़नेस कर सकते है। 5000 में आप फ़ास्ट फ़ूड, सिलाई, टूशन पढ़ाने और ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस कर सकते है। अगर आपके पास कम पैसे है तो यह एक अच्छा बिज़नेस विचार होगा।
कम बजट के बिजनेस 👇
- ₹30,000 में कौन सा बिजनेस करें – नया बिजनेस है !
- (ज़ोरदार बिजनेस) 50000 में कौन सा बिजनेस करें, कर के लेगा लाखो की कमाई ?
- 10000 में कौन सा बिजनेस करें? – एक क्लिक में जाने (2024)
निष्कर्ष –
अगर पैसे की कमी है और बिज़नेस कम पैसो में करना चाहते है तो इस लेख में 5000 में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बताया गया है। 5000 के शुरूआती लागत से इस बिज़नेस को करे।