5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस करना चाहते है ? तो ये है बिजनेस आइडियाज।

5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस: दोस्तों अगर आप बिज़नेस करना चाहते है और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है, तो इस लेख में बताये गए 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिज़नेस को कर सकते है। इन बिज़नेस को करने में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। आपको बस कुछ बुनियादी जरूरते के लिए पैसे चाइये होते है। 

तो आइये जानते है की आप 5 से 10 हजार में कौन से बिजनेस कर सकते है। इससे आपको महीने के लाखो तो नहीं कमा सकते है, लेकिन कई हज़ारो तक कमाई की जा सकती है।

तो चलिये देखते है की कम पैसे में शुरू होने वाले बिज़नेस(small business ideas hindi), जिनसे कर सकते है कमाई हजारो में। 

नाश्ते पानी की दुकान खोले –

आजकल बहुत से लोग बहुत जल्दी सुबह से काम के लिए बाहर निकल जाते हैं और उन्हें गर्म चाय और स्वादिष्ट नाश्ता की तलाश रहती है। इसलिए, आप एक नाश्ते पानी की छोटी सी दुकान की शुरुआत करके उनकी यही तलाश को पूरा कर सकते हैं। आप पूरी, पराठा, छोले भठूरे, और चाय जैसे स्वादिष्ट विकल्प पेश कर सकते हैं। अगर लोगों को आपका खाना पसंद आया, तो वे रोज़ आपके दुकान पर आएंगे।

यह बिज़नेस शुरु करने में आपको बेसिक चीज़े जैसे – जरुरी बर्तन, और खाना बनाने के लिए सामग्री की जरूरत होगी, जिससे आप 5 से 10 हजार में आसानी से ख़रीद सकते है। जैसे जैसे बिज़नेस बढ़ेगा उस पैसे से आप आगे का सामान ख़रीद कर बिज़नेस बढ़ा सकते है।

सब्जी बेचने का बिज़नेस –

सब्जी ऐसी जरुरी चीज़ होती है, जिसका लोग को खाने के लिए रोज़ जरूरत पड़ती है। इसका बिज़नेस 5 से 10 से कम पैसे में भी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको अपने आस पास के सब्जी मंडी से थोक में सब्जी खरीद कर, लोकल मार्केट में या ठेले पर धूमकर भी बेच सकते है। 

यह साल भर कमाई करने वाला बिज़नेस है। इसमें आप अगर दिन के 3 हजार के सब्जी खरीद कर  बेचते है, तो आप आसानी से 1000 से 1200 रुपये बचा सकते है।

लॉन्ड्री का बिज़नेस करे –

आज के समय में लोगो के पास इतना समय नहीं होता है की वे अपने कपडे धो पाए, ख़ास करके ऐसे लोग जो घर से बाहर रहकर काम करते है। पुरे हफ्ते काम करने के बाद उन्हें कपड़े धोने का मन नहीं करता है और घर पर न रहने के कारण कपडे धोने की मशीन भी नहीं ले सकते है, क्युकी उनका महीने का बजट बिगड़ जायेगा। 

तो आप ऐसे लोगो के लिए तथा अन्य सभी प्रकार के लोगो के लिए कपड़े धोने का बिज़नेस कर सकते है। आप एक सेकंड हैंड मशीन खरीद कर, उसमे धो सकते है। इसको आप पार्ट टाइम के रूप में भी कर सकते है।

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस –

दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आपको यह नहीं सोचना पड़ता की यह चलेगा की नहीं, बस आपको सही जगह पर यह बिज़नेस करना होगा, जंहा लोग आते जाते हो। 

आप किसी भी प्रकार का फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस खोल सकते है।  फ़ास्ट फ़ूड में चौमिन, मोमोस, फ्रैंचफ्राई, चाट, गोलगप्पे आदि की को अपने दुकान में बेच सकते है या एक को पकड़ कर शुरू कर सकते है। इसे आप 10 हज़ार में छोटे रूप में शुरू कर सकते है।

देसी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोले –

आप सोच रहे होंगे की फ़ास्ट फ़ूड की दुकान तो सुने है, ये देसी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान क्या है, तो बता दे की हम भारत में बहुत ही चाव से खाने वाला जल्दी से बने खाना समोसे, ब्रेड पकोड़ी, पकौड़े आदि को  गरमा गर्म बना कर बेच सकते है। अगर आप अच्छा स्वाद देते है तो यह बिज़नेस बहुत चलने वाला है। इसे आप कम पैसे में आसानी से कर सकते है।

फल चाट और जूस बेचने की दुकान –

सब्जिओ के साथ ही साथ लोगो को फल की भी मांग रहती है। लोगो आज के समय में अपने सेहत के बारे में काफी सोचने लग गए है। मंडी से थोक पर फल को ख़रीदर उसका जूस, फल  और फ़ल चाट बनाकर बेच सकते है। आप 3000 से 5000 में आसानी से काफी फल खरीद सकते है। 

यह आप पर निर्भर करेगा की आप कितने का खरीदते है। फल चाट बनाने के लिए आपको सिर्फ चाट मशाले की जरूरत पड़ेगी, तथा जूस बनाने की मशीन को भी आप 5 हजार से कम में खरीद सकते है।

10 हजार में शुरू होने वाले अन्य बिज़नेस

10 हजार में शुरू होने वाले अन्य बिज़नेस की बात करे तो बहुत से बिज़नेस है जसे आप कम पैसो में कर सकते है, कुछ निचे बताये गए है –

  • अचार का बिज़नेस 
  • बिरयानी कार्नर 
  • टिफिन सर्विस 
  • ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस 
  • बैग सिलाई का काम 
  • छाल मुड़ा /भेल पूरी बेचे 
  • पूरी सब्जी की दुकान आदि।

निष्कर्ष –

तो हमने जाना की 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिज़नेस को, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। यह ऐसे बिज़नेस है, यदि अच्छे से चलने लग जाये तो महीने के कई हजारो से लाखो भी कमा सकते है। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तों को शेयर कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment