2 लाख में कौन सा बिजनेस करें ? | 2 Lakh Me Business Ideas

2 Lakh Me Business : क्या आपके पास २ लाख रुपये है और आप इससे कोई बिज़नेस खोलना चाहे है ? यदि हां तो यह आर्टिकल आपके लिए लिखा गया है। इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। हम इस लेख में आपके लिए ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिससे आप 2 लाख के शुरूआती लागत से स्टार्ट कर सकते है। 

बहुत से लोगो का यह सपना होता है की वो अपना खुद का बिज़नेस खोले। यदि आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और शुरूआती लागत 200000 रुपये तक है तो आप भी अपना बिज़नेस स्टार्ट करके उसे सफल बना सकते है। 

हमने आपके लिए पूरा रिसर्च करके ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे 2 लाख में किया जा सकता है। बताये गए बिज़नेस आईडिया में आपको जो सही लगे, उसे कर सकते है। 

तो आइये जानते 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? – 2 Lakh Me Business

  

200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें(2 Hjar Me Kaun Sa Business Kre)

2 Lakh Me Business idea

1. मोबाइल Repairing और Accessories की दुकान –

2 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकन खोलो जा सकती है। मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस करने के लिए आपको मोबाइल बनाने का स्किल आना चाइये। यदि आपको मोबाइल की रिपेरिंग नहीं आता तो इसे आप कुछ महीनो में सिख सकते है। 

आप अपने शॉप पर मोबाइल बनाने के साथ ही साथ मोबाइल से जुड़े सामान को भी बेच सकते है जिससे आपको और अधिक लाभ होगा। इस बिज़नेस में मुनाफा बहुत ज्यादा होता है क्यकि आप जो भी सामान बेचेंते है वो खरीद की प्राइस से दोगुना होता है। 

100000 में कौन सा बिजनेस करें ?

2. बेकरी का बिज़नेस करे –

यदि आपको बिस्कुट और केक बनाना पसंद है तो आप 2 लाख के शुरूआती लागत  इससे कम पैसे में भी आप एक छोटा सा बेकरी की दुकान खोल सकते है। केक और बिस्कुट की डिमांड हमेशा रहती है। 

इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। बिज़नेस के लिए लगने वाले सामान, मटेरियल आदि को खरीदने में आपके 1 से 1.5 लाख रुपये लग जायेंगे। 2 Lakh Me Business  के लिए बहुत है। 

यदि आपकी दुकान ऐसे जगह पर है जंहा पर लोगो का बहुत आना जाना है तो बहुत अच्छा रहेगा। केक और बिस्कुट की क्वालिटी पर ध्यान दे क्युकी जितना अच्छा सर्विस आप देंगे लोग बार बार आपके पास ही आएंगे।   

3. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोले – 

आज के समय में हर जगह इलेक्ट्रिक सामान का उपयोग होता है चाहे वो घर का किचेन हो या कोई और जगह। आज के इस समय में इलेक्ट्रॉनिक समानो के बिना जीवन की कल्पना थोड़ा मुश्किल है। 

मार्किट में आये दिन कोई न कोई न इलेक्ट्रॉनिक समान आते ही जा रहे है। ऐसे में इन्हे कभी न कभी मरमत की भी जरूरत होगी ही। इसी को देखते हुए आप एक इलेक्ट्रिक की दुकानें खोल सकते है। जंहा पर आप अपने ग्राहकों को नए इलेक्ट्रिक सामान बेचने के साथ ही साथ उनके रिपेयरिंग की भी सेवा दे सकते है। 

आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें ये बिजनेस, 40 हजार तक होगी इनकम

4. फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस करे – 2 Lakh Me Business

मार्किट में बहुत से ऐसे  छोटे फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस जो आप को अपने लोगो और ब्रांड के साथ आपका बिज़नेस सेटअप करने में मदद करते है। इन franchise की खास बात ये है की इन्हे 2 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है। 

टी franchise, लस्सी और जूस फ्रैंचाइज़ी, बेकरी फ्रैंचाइज़ी और फ़ास्ट फ़ूड फ्रैंचाइज़ी आपके लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते है। 

5. पेंटिंग बिज़नेस शुरू करें –

कुछ पेंटर को अपने साथ काम पर रख कर एक पेंटिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें शुरूआती लागत केवल 50 हजार रुपये तक ही आएगी। आप ऑफिस, घरो, को पेंटिंग की सर्विस दे सकते है।   

6. ई- रिक्शा को किराये पर देने का बिज़नेस –

बहुत से लोग ई- रिक्शा को किराये पर देकर एक अच्छा बिज़नेस कर रहे है। इस बिज़नेस को करने के लिए आप 1 लाख का एक ई- रिक्शा खरी कर उसे किसी को किराये पर दे सकते है और रोजाना की कमाई कर सकते है। 

यदि आपके चाहे तो कोई पुराना ई- रिक्शा खरीद कर और उसकी मरमत करा कर उसे किराये पर चलाने के लिए दे सकते है। इसमें आपको 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आएगा। और महीने का आप आराम से 10 हजार तक की कई कर सकते है। 

यदि आपको ई- रिक्शा से रोज का 300 का किराया मिलता है तब आप की कमाई –

300 * 30 = 9000 रुपये। 

25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस

7. किराने की दुकान शुरू करे –

लोगो को रोजाना कुछ न कुछ चीज़ो की जरूरत पड़ती है जो उन्हें किराने की दुकान पर मिलती है।  किरणे की दुकान का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें पैसे डूबने का चांस बहुत ही कम होता है। 

आप सस्ते में ज्यादा सामान ख़रीदे कर उसे फुटकर  में बेच कर मुनाफा कमाते है।  किराने की दुकान का बिज़नेस 12 महीने चलने वाले बिज़नेस में से एक है। इससे आप 365 दिन कमाई कर सकते है।  

 

8. कपडे का बिज़नेस – 2 Lakh Me Business

लोगो को जैसे खाने की जरूरत होती है, वैसे ही कपडे की जरूरत होती है। 2 लाख रुपये के साथ कपड़े का बिज़नेस आसानी से शुरू किया जा सकता है। आप बड़ो से लेकर बच्चो तक सभी के लिए कपडे बेच सकते है। (200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें)

9. फ़ास्ट फ़ूड रेस्टॉरेंट –

एक छोटा फ़ास्ट फ़ूड का रेस्टॉरेंट या कार्नर एक लाभदायक बिज़नेस साबित हो सकता है। फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस में 50% का प्रॉफिट मार्जिन होता है। अगर फ़ास्ट फ़ूड कार्नर ऐसे स्थान पर खोला जाये जंहा लोगो की भीड़ हमेशा रहती है तो बहुत अधिक मुनाफा कमा सकते है। 

यह बिज़नेस 2 लाख के शुरूआती लागत से शुरू की जा सकती है।  

10. जुट बैग बिज़नेस  –

सरकार ने जब से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बन लगाया है, जुट से बने बैग की मांग काफी बढ़ गयी है। यह बिज़नेस एक मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस है जिसे 2 लाख से शुरू कर सकते है। जुट बैग बनाने की मशीन आपको 50 हजार में आसानी से मिल जाएगी। जिससे आप अपना बिज़नेस शुरू कर लाभ कमा सकते है।

दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना

F&Q – 2 Lakh Me Business

 
Q. खुद का रोजगार कैसे करें?

Ans. अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले निचे चरणों का पालन करे –

  1. अपने कौशल और जुनून को पहचानें
  2. बिज़नेस के बारे में रिसर्च करे
  3. बिज़नेस प्लान बनाये
  4. जरुरी ज्ञान और स्किल को सीखे
  5. फंडिंग जुटाए
  6. अपने बिज़नेस को रजिस्टर करे
  7. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग प्लान बनाये 

Q. 200000 में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans. ऊपर बताये गए सभी बिज़नेस 2 लाख में किये जा सकते है। अब ये आप पर निर्भर करता है की आपको किस क्षेत्र में रूचि है यही बिज़नेस आपके लिए अच्छा बिज़नेस होगा। 2 Lakh Me Business अच्छा बिजनेस है .

 

 
Spread the love

Leave a Comment