1 लाख में कौन सा बिजनेस करें :दोस्तों आज हम आपके के लिए ऐसे बिजनेस की जानकारी लेके आये जिसे आप 1 लाख से शुरू कर सकते है। आप को पता ही होगा की आज के समय में युवाओ के बीच अपना बिज़नेस करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में वे नए नए बिज़नेस की तलाश में रहते है।
अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, और उससे कोई बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसे आप शुरू कर सकते है। जो बिज़नेस आपको बताने वाले है उसे करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।
तो आइये इस लेख में जानते है की 100000 में हम कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है, जिससे कमाई भी अच्छी और अधिक हो।
1 लाख में कौन सा बिजनेस करे (1 Lakh Me Kaun Sa Business Kre )
1 लाख रुपये में आप बहुत से ऐसे बिजनेस है जिसे कर सकते है। लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ये देखना होगा की आप किन चीजों में अच्छे है। जिस क्षेत्र में आपकी रूचि हो या कोई स्किल हो तो उस क्षेत्र में काम करना सही रहेगा।
आगे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे सफल बिजनेस आईडिया बताने वाले है जिसे 1 लाख या उससे भी कम लागत में किया जा सकता है। तो आइये जानते है – Business Under 1 Lakh in Hindi
1. फ़ूड बिजनेस – 100000 में कौन सा बिजनेस करें
फ़ूड बिज़नेस, एक ऐसा बिज़नेस होता है जिसे आप बहुत ही कम पैसो में कई अलग – अलग तरह के वराइटी के साथ शुरू कर सकते है। जैसे की आप क्लाउड किचेन से शुरू कर सकते है जंहा पे खाने के फ़ूड सप्लाई किये जाते है।
फ़ूड बिज़नेस में चाहे तो आप टिफ़िन सर्विस, फ़ूड कैटरिंग, घर पर बने चीजे जैसे की – आइस क्रीम कोन्स, चॉकलेट्स, बिस्किट/कुकीज, ब्रेड्स, नूडल्स, आचार, पापड़, नमकीन, बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
फ़ूड बिज़नेस में कुछ अन्य वराइटी में आप स्वीट्स एंड नमकीन शॉप, चाट या फ़ूड कार्नर, फ़ूड ट्रक, फ़ास्ट फ़ूड कार्नर, कॉफ़ी या टी शॉप शुरू कर के अधिक मुनाफा कमा सकते है। इस प्रकार के बिज़नेस में ये फायदा रहता है की आप अपने हिसाब से प्रॉफिट रख सकते है।
अगर आपको फ़ूड बिज़नेस करने में रूचि है तो आप इसे अच्छे से कर पाएंगे और अधिक मुनाफा कमा लेंगे। हमने आपको इसमें ऐसे फ़ूड से जुड़े प्रकार को बताया है जिसमे अच्छे से काम करते है तो कुछ साल में जाने पहचाने नाम बन सकते है।
फ़ूड बिज़नेस के बारे में
फ़ूड बिज़नेस एक फलता-फूलता बिज़नेस है जो लोगों के लिए आवश्यक सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक प्रदान करता है: भोजन। इसमें रेस्तरां, कैफे, खाद्य ट्रक और खानपान सेवाएं जैसे विभिन्न अवसर शामिल हैं।
फ़ूड बिज़नेस में सफल होने के लिए गुणवत्ता, स्वाद, सेवा और नई तकनीकों पर ध्यान देना होगा । इसके लिए सावधानीपूर्वक योजना बनाने, बाजार पर शोध करने और ग्राहकों को क्या पसंद है यह समझने की आवश्यकता है। अगर खाने को साफ तरीके और ग्राहक को क्वालिटी देते है तो बिज़नेस के सफल होने के 100 % चांस है।
2. कपड़ो से जुड़े बिजनेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
कपड़ो से जुड़े बिज़नेस भी आप 1 लाख में शुरू कर सकते है। कम पैसो में कपडे से सम्बंधित बिज़नेस में टेलरिंग, एम्ब्रोडरी, बच्चो और महिलाओ के लिए कपड़ो को दुकान, ऑनलाइन कपडे बेचना, लांड्रिंग और ड्राई क्लीनिंग इत्यादि काम कर सकते है।
ये एक मुनाफे वाला बिज़नेस है इसमें आप दिन के 2000 से 4000 तो ऐसे ही कमा लेते है। अगर बिज़नेस जम गया तो जो आपने बिज़नेस करने के लिए जो पैसे लगाए थे वे 2 या 3 महीने में आसानी से निकल जाता है।
सबसे अच्छी बात यह है की आप यह बिज़नेस घर से भी शुरू कर सकते है या मार्किट में किसी अच्छे से लोकेशन से शुरू कर सकते है।
कपडे के बिजनेस के बारे में –
कपड़े का बिज़नेस एक रोमांचक बिज़नेस है जो लोगों को फैशनेबल कपड़े बेचता है। इसमें स्टोर खोलने, कपड़े ऑनलाइन बेचने, या अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड बनाने जैसे विभिन्न अवसर शामिल हैं। कपड़ों के व्यवसाय में सफलता स्टाइलिश और अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े पेश करने, ग्राहकों को क्या पसंद है, यह समझने और अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने पर निर्भर करती है।
3. इलेक्ट्रिक शॉप बिजनेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
इलेक्ट्रिक की दुकान खोलने की शुरूआती लागत 80 हजार से 1 लाख रुपये तक आती है। अगर आपका घर मेन रोड पर है तो आप इसे घर से भी शुरू कर सकते है। या तो किराये की दुकान से शुरू कर सकते है।
इसमें पंखा, हीटर, वाटर कूलर, रूम हीटर, बोर्ड, प्लग, स्विच, बल्ब और इलेक्टिक तार की हमेशा मांग बनी रहती है। खास तौर पे मौसम के हिसाब से इन समानो की डिमांड बढ़ती रहती है। अगर आप चाहत्ते है की आप का बिज़नेस अच्छा चले तो सामान की क्वालिटी और आपका व्यवहार अच्छा होना बहुत जरुरी है।
इलेक्ट्रिक शॉप बिजनेस के बारे में
इलेक्ट्रिक शॉप बिज़नेस एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है जो बिजली के उपकरण बेचता है। इस शॉप पर इलेक्ट्रिक से जुड़े सभी सामने की बिक्री खुदरा में होती है ।
4. कूरियर बिजनेस 1 लाख में बिज़नेस करे
100000 में कौन सा बिजनेस करें
1 लाख रुपये से कम के निवेश के साथ एक कूरियर बिज़नेस शुरू करना भारत में एक छोटा-सा बिज़नेस आईडिया है। इसमें न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है और इसे आपके घर से भी संचालित किया जा सकता है।
आप स्पीड कूरियर और डीएचएल जैसी लोकप्रिय कूरियर कंपनियों के समान डिलीवरी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। कूरियर बिज़नेस आपके लिए अच्छा बिज़नेस हो सकता है जिसे 1 लाख रुपये में आसानी से किया जा सकता है।
कूरियर बिजनेस क्या है ?
कूरियर बिज़नेस में पैकेज, दस्तावेज और सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना शामिल है। कंपनियां उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी जैसे डिलीवरी विकल्प प्रदान करती हैं और ट्रैकिंग सिस्टम प्रदान करती हैं। वे माल की आवाजाही और आपूर्ति श्रृंखला दक्षता में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
5. किड्स प्ले सेंटर –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
किड्स प्ले सेंटर खोलने की शुरूआती लागत 70 हजार से 1 लाख रूपए तक हो सकती है। यदि आप के पास पर्याप्त जगह है तो यह बिज़नेस 1 लाख में शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको बच्चो के खेलने का जरुरी सामान रखना होगा। इस बिज़नेस में बच्चो के पेरेंट्स के तरफ से महीने का एक शुल्क मिलता है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए खेल के सामान ऐसे होने चाइये जिनसे बच्चो को नॉलेज मिले पेरेंट्स अपने बच्चो को प्ले सेंटर इसलिए भेजते है की वे खेल के साथ कुछ सिख भी पाए।
किड्स प्ले सेंटर क्या है ?
बच्चों का प्ले सेंटर एक मज़ेदार स्थान है जिसे बच्चों के खेलने, सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्लाइड्स, बॉल पिट्स, क्लाइम्बिंग स्ट्रक्चर्स और एजुकेशनल गेम्स जैसी विभिन्न गतिविधियाँ प्रदान करता है। ये केंद्र बच्चों को सामूहीकरण करने, कौशल विकसित करने और अच्छा समय बिताने के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक वातावरण प्रदान करते हैं।
6. क्लीनिंग एंड मेंटेनेंस सर्विस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
इसके अंतर्गत हाउस क्लीनिंग, कॉरपरेट क्लीनिंग सर्विस, होम एंड कॉरपरेट रिपेयर एंड मेन्टेन्स सर्विस, वाइट वाश और कलरिंग सर्विस आते है। इस बिज़नेस को अपने दोस्तों या 2 से 4 लोगो के ग्रुप के साथ मिल कर भी कर सकते है।
आज के समय में लोगो के पास इतना समय नहीं है की वे अपने घर को क्लीन और मेन्टेन रख पाए इसलिए वे क्लीनिंग सर्विस की मदद लेते है। ये जाहिर सी बात है की जो लोग ये सर्विस लेंगे वे अमीर और रहीश होंगे तभी तो वे ये सर्विस ले रहे है। तो आप इनसे अच्छा पैसा कमा सकते है। एक बार आपने अच्छी सर्विस उन्हें दे दी तो वो आपके रेगुरल कस्टमर में शामिल हो जायेंगे।
यह स्किल बेस्ड बिज़नेस है इसलिए इसमें कम निवेश लगता है। इस क्षेत्र में कुछ बड़ी कम्पनिया जैसे की urban कम्पनी जैसी बड़ी कम्पनिया है। लेकिन छोटे बिज़नेस के लिए भी बहुत मौके है। यह बिज़नेस को 1 लाख में आसानी से किया जा सकता है।
क्लीनिंग एंड मेंटेनेंस सर्विस क्या है ?
सफाई और रखरखाव सेवाओं में घरों, ऑफिस और बिज़नेस कंपनी जैसे विभिन्न स्थानों की पेशेवर सफाई और रखरखाव शामिल है। इन सेवाओं में सफाई और परिसर के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए धूल झाड़ना, पोछा लगाना, वैक्यूम करना और सामान्य रखरखाव जैसे कार्य शामिल हैं।
7. ब्यूटी सलून –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
यदि आप हेयर कटिंग, शेविंग, फेस पैक, मेनिक्योर, पेडिक्योर, इत्यादि कार्यो में प्रशिक्षित है तो किराये की जगह पर लगभग 1 लाख रुपये में छोटा ब्यूटी सलून खोला जा सकता है। महिलाये ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल बहुत अधिक करती है। शहर की लड़किया तो हर महीने 2 से 5 हजार रूपये अपने मेकअप के लिए खर्च कर देती है।
यह एक स्किल बेस्ड कार्य है, यदि आप खुद भी सलून पर कार्य करते है तो सैलून को चलाने की लागत कम होती है। अच्छी बात ये है की इस बिज़नेस को कोई भी शुरू कर सकता है। यदि आप लड़की है तो आपके लिए ये थोड़ा आसान हो जाता है।
ब्यूटी सलून क्या है ?
ब्यूटी सैलून एक ऐसी जगह है जहां लोग विभिन्न सौंदर्य उपचार और सेवाएं लेने जाते हैं। इनमें हेयरकट, हेयरस्टाइलिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल और अन्य सौंदर्य उपचार शामिल हो सकते हैं। सौंदर्य सैलून व्यक्तियों को अपनी उपस्थिति बढ़ाने और खुद को लाड़ प्यार करने के लिए एक आराम और कायाकल्प वातावरण प्रदान करते हैं।
8. कंसल्टिंग, कोचिंग और ट्रेनिंग क्लासेज –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
अगर आपको बोलने की अच्छी आदत है तो आप यूट्यूब पर किस तरह का चैनल शुरू कर सकते है, लोगो को बोलना सीखा सकते है। आज के ज़माने में सबसे ज्यादा जरुरी है की आप बेहतर तरिके से बात कर पाए।
अगर आपके पास कोई अन्य प्रकार के स्किल जैसे की अगर आप पढाई में होशयार थे तो आप टीचर बन सकते है। आप ऑनलाइन टीचिंग, ट्रेनिंग, टूशन आदि शुरू कर सकते है। आज कल ऑनलाइन टीचिंग के स्टार्टअप कितने ज्यादा आ गए है। कई लोगो ने तो यूट्यूब से शुरू करके अपना एक कम्पनी बना दिया है।
यदि आप के पास किसी भी तरह का स्किल है तो उसे सीखा सकते है। इस बिज़नेस में ध्यान देने वाली बात यह है की जो भी आप पढ़ाये या सिखाये उसमे आप एक्सपर्ट होने चाइये।
कंसल्टिंग, कोचिंग और ट्रेनिंग क्लासेज क्या है ?
यह एक ऐसा स्थान होता है जहा अलग अलग तरह के स्किल, शिक्षा दी जाती है। इसमें लोगो को सुझाव और समाधान देना भी शामिल होता है। इस बिज़नेस का मुख्य मकसद ये होता है की लोग अपने लक्ष्य को आसानी से पा ले।
9. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
एक मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस, में फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक करने और इन्हे बनाने की सर्विस दी जाती है। आज के समय में लोगो के जीवन में मोबाइल एक अहम् हिस्सा हो गया है। मार्किट में मोबाइल की मांग हमेशा रहती है। जाहिर सी बार है की इलेक्ट्रिक समान है तो ख़राब भी होगा।
ऐसे में मोबाइल रिपेरिंग की मांग हमेशा रहने वाली है। इस बिज़नेस में आप मोबाइल से जुड़े प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है। इस बिज़नेस को 1 लाख रुपये में आसानी से किया जा सकता है।
10. किराना की दुकान का बिज़नेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
किराना की दुकान का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जंहा पर रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले सामान मिलते है। यह बिज़नेस को आप गांव और शहर दोनों जगह कर सकते है। इस बिज़नेस में आप दैनिक जीवन में काम आने वाले वस्तुए जैसे की दाल, चीनी, मैदा, बिस्किट, नमक, साबुन, टॉयलेट क्लीनर, दंत मंजन, खाद्य तेल, नमकीन और चाय-कॉफी, अनाज, तेल, आदि की बिक्री कर सकते है।
अगर आप अच्छा व्यवहार बनाते है और आपका बिज़नेस जम जाता है तो आप आसानी से इसको 1 लाख में शुरू करके महीने के 30 हजार रुपये कमा सकते है। यह बिज़नेस व्यवहार पर अधिक चलता है। जैसे जैसे आपको मुनाफा होना शुरू हो जाये तो आप अपनी दुकान को और अधिक बढ़ा सकते है।
11. ऑटो रिपेयर का बिज़नेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
ऑटो रिपेयर का बिज़नेस एक ऐसा कारोबार है जिसमे ख़राब गाड़ियों की मरमत और रिपेयरिंग की जाती है। अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
यह एक ऐसा बिज़नेस जो हर समय चलता है। चाहे गर्मी हो ठंडी हो या बरसात, इस बिज़नेस पर कोई असर नहीं होता। क्युकी गाड़ी कब बिगड़ जाये ये कोई नहीं जानता। ऑटो रिपेयर बिज़नेस में टायर बदलना, पंचर ठीक करना, ट्यून-अप करना, मरमत, तेल बदलना, सर्विसिंग करना आदि शामिल है।
आज के समय में यह बिज़नेस काफी लोकप्रिय हो रहा है क्युकी गाड़ियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोग अपने गाड़ियों को अच्छा और मेन्टेन रखना काफी पसंद करते है। यह एक स्किल बेस्ड बिज़नेस है जिसमे आपको तकनीकी ज्ञान होना जरुरी है।
गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
12. ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस –
100000 में कौन सा बिजनेस करें
1 लाख में आप आसानी से ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस कर सकते है। ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस ऐसा बिज़नेस होता है जिसमे कोई सामान ख़रीदे बिना ही उसे बेचकर मुनाफा कमाया जाता है।
आप चाहे तो खुद का वेबसाइट बना कर या बनवा कर भी काम कर सकते है। या इसके आलावा जो भी ई – कॉमर्स साइट है उनपर प्रोडक्ट को सेल कर सकते है। इस बिज़नेस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इंटरनेट पर कई ऐसे रिसोर्स है जंहा से आप ड्रॉपशिप्पिंग सिख सकते है।
F&Q – 100000 में कौन सा बिजनेस करें ?
100000 में कौन सा बिजनेस करें
Q. मैं 100,000 रुपये से कौन सा व्यवसाय शुरू कर सकता हूँ?
Ans. 100,000 रुपये के साथ आपके पास व्यवसाय के कई विकल्प हैं। कुछ विचारों में एक छोटा ऑनलाइन रेसलिंग बिज़नेस शुरू करना, एक फ़ूड ट्रक खोलना, एक घर-आधारित बेकरी शुरू करना, व्यक्तिगत उपहार सेवाओं की पेशकश करना या एक स्वतंत्र डिजिटल मार्केटिंग परामर्श शुरू करना शामिल है।
Q. क्या मैं 100,000 रुपये से फ्रेंचाइजी व्यवसाय शुरू कर सकता हूँ?
Ans. 100,000 रुपये के साथ फ़्रैंचाइज़ी व्यवसाय शुरू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि फ़्रैंचाइज़ी के अधिकांश अवसरों के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता होती है। हालांकि, उस बजट के भीतर कुछ कम लागत वाली फ्रैंचाइजी या स्थानीय फ्रैंचाइजी विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। फ़्रैंचाइज़ी पर विचार करने से पहले पूरी तरह से अनुसंधान और लागत और आवश्यकताओं का मूल्यांकन करें।