होलसेल बिज़नेस प्लान: आप लोगो ने अभी तक कही न कही होलसेल की दुकान तो जरूर ही देखा होगा। और आप के मन भी ये जरूर आया होगा की आपको भी यह बिज़नेस करना चाइये। लेकिन आपको होलसेल के बिज़नेस में कोई जानकारी नहीं होने के कारण आपने इग्नोर कर दिया होगा।
आपको यह नहीं पता की होलसेल बिज़नेस करने में कितना पैसा लगता है और इसके लिए क्या करना होता है। Wholesale Business काफी लाभदायक और मुनाफे वाला बिज़नेस है। होलसेल व्यवसाय में हर प्रकार सामान जैसे कपडे, जूते, गहने, दवाईया, प्लास्टिक के सामान और बहुत सी चीज़ो का होलसेल का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
आज हम इस लेख में ऐसे होलसेल बिज़नेस प्लान(Wholesale Business Plan) के बारे में बात करने वाले है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस से बहुत लोग लाखो रूपए कमा रहे है।
जो लोग होलसेल बिज़नेस करने के इच्छुक है या जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हम अपने इस लेख में होलसेल बिज़नेस प्लान से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है, जैसे की होलसेल बिज़नेस क्या होता है, होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे, होलसेल बिज़नेस के फायदे और होलसेल बिज़नेस क्यों करना चाइये।
होलसेल बिज़नेस कैसे चलता है, इसके बारे में अधिक लोगो को नहीं पता होता है। वे लोग जिनके पास 1 से 5 लाख रुपये की पूंजी है और होलसेल बिज़नेस करना चाहते है और कंफ्यूज है की कौन सा होलसेल बिज़नेस शुरू करना चाहिए। तो उनके लिए ही यह लेख लिखा गया है।
तो आइए बिज़नेस लेख के इस लेख में जानते है – होलसेल बिज़नेस प्लान के बारे में ,
होलसेल बिज़नेस क्या होता है ?
होलसेल बिज़नेस, बिज़नेस का एक ऐसा रूप है जिसमे व्यापारी बहुत ही अधिक मात्रा में माल खरीदता है और उसे सीधे ग्राहक के बजाय वह अपने माल को छोटे- छोटे व्यापारी को बेचता है।
होलसेल बिज़नेस के द्वारा माल को अधिक मात्रा में और डिस्काउंट मूल्य पर बेचा जाता है, जिसे छोटे व्यापारी ग्राहकों को एक एक करके अधिक मूल्य पर बेचते है।
होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें? (wholesale business plan in hindi)
होलसेल बिज़नेस करना उतना भी आसान नहीं है जितना लोग सोचते है। होलसेल बिज़नेस के शुरुआत में काफी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस बिज़नेस में समय के साथ बहुत अधिक पूंजी की भी जरूरत होती है। ये बिज़नेस जितना सीधा दिखता है उतनी ही टेढ़ी चीज़ है। होलसेल बिज़नेस शुरू करने से पहले होलसेल बिज़नेस प्लान का होना बहुत जरुरी है।
अगर होलसेल बिज़नेस करने का आपने भी मन बना लिया है तो आइये जानते होलसेल बिज़नेस शुरू करने के कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसपर आपको विशेष ध्यान देना चाइये –
1. बाजार के बारे में जानकारी हासिल करे –
होलसेल बिज़नेस में वही माल का चुनाव करे ,जिसकी मांग बाजार में अधिक होती है और पुरे साल बनी रहती है। जिस भी क्षेत्र में आप जाने वाले है उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले। जिससे आपको आगे ज्यादा दिक्क्त का सामना नहीं करना होगा।
2. होलसेल बिज़नेस प्लान बनाये –
आप इस बिज़नेस से कितनी कमाई करना चाहते है, इस बिज़नेस को कैसे करंगे, कितना पैसा लगेगा और सबसे महत्पूर्ण आप अपने माल को कहा बेचेंगे , इसका प्लान अवश्य बना ले। होलसेल के लिए आपका डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा और कैसे होलसेल मॉल कंपनी से उठाये ये सब एक होलसेल बिज़नेस प्लान में आता है।
3. जरुरी कागज और रजिस्ट्रेशन करवा ले –
आप यह पहले ही सुनिश्चित कर ले की होलसेल बिज़नेस करने के लिए आपको अपने राज्य में किन किन कागजो की जरूरत पड़ेगी और बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना होगा।
इस बिज़नेस में आप कहा से माल उठाने वाले है आपका डस्ट्रीब्यूटर कौन होगा यह बहुत मायने रखता है। सही डिस्ट्रीब्यूटर का पता लगाए, उससे सम्पर्क करके और ये सुनिश्चित कर ले की क्या वे माल को आपके यहाँ भेज सकता है जिसकी आपको जरूरत है। एक से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क बनाये। जो आपको कम दामों पर और सही माल दे उसे पहली पसंद बनाये।
5. खरीदारी और बिक्री दोनों का लिखित हिसाब रखना –
सुनिश्चित करें कि आपके पास मांग को पूरा करने के लिए स्टॉक में पर्याप्त उत्पाद हैं और अपनी बिक्री और इन्वेंट्री का सटीक रिकॉर्ड रखें। पता कर ले की आपके यंहा कितने माल की मांग है और आपके पास गोदाम में कितने माल बचे हुए है, सबका हिसाब रखे।
होलसेल बिज़नेस प्लान लाभ ?
थोक व्यापार चलाने के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:
- होलसेल बिज़नेस आमतौर पर रियायती मूल्य पर थोक में उत्पाद बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है
- होलसेल बिज़नेस थोक उत्पाद बेचते है ,इसलिए इन्हे फुटकर में बेचने वाले दुकानदारों की अपेक्षा कोई झंझट नहीं होता।
- होलसेल बिज़नेस लम्बे समय तक फ़ैक्टरियो या उत्पादकताओ के साथ सम्बन्ध बना होता है, जिससे उन्हें सस्ते दामों पर माल मिल जाता है।
- होलसेल बिज़नेस थोक में उत्पाद खरीदते हैं, वे पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का लाभ उठाने और अपनी लागत कम करने में सक्षम होते हैं।
- होलसेल बिज़नेस आसानी से बाजार की मांग के आधार पर आपूर्तिकर्ताओं से खरीदे जाने वाले उत्पादों की मात्रा को बढ़ा या घटा कर बढ़ा या घटा सकते हैं।
- यदि आवश्यक हो तो विभिन्न उत्पादों या आपूर्तिकर्ताओं पर स्विच करके होलसेल बिज़नेस आसानी से बाजार की मांग में बदलाव के अनुकूल हो सकते हैं।
- होलसेल बिज़नेस में अक्सर अपने ग्राहकों के साथ लम्बे समय तक संबंध स्थापित करते हैं, जिससे दोहराए जाने वाले व्यवसाय और राजस्व का एक स्थिर स्रोत हो सकता है।
सबसे बेस्ट होलसेल बिज़नेस (Top Wholesale Business Ideas In Hindi)
दोस्तो अभी तक जाना की होलसेल बिज़नेस प्लान कैसे बनाते है और किन -किन चीज़ो का ध्यान रखना जरुरी होता है। अब हम इस लेख में जानेंगे की होलसेल बिज़नेस प्लान में कौन सा बिज़नेस चुने ? निचे आपको होलसेल बिज़नेस बताये गए, इनमे से आपको जो भी अच्छा लगे उससे अपने होलसेल बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।
1. ब्यूटी प्रोडक्ट्स –
ब्यूटी प्रोडक्ट की बात करे तो दोस्तों ये पुरे इंडिया में हर जगह बिकता है। यह बहुत ही कमाई वाला बिज़नेस है और 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है। ब्यूटी प्रोडक्ट में बहुत सारी कंपनियों के प्रोडक्ट मिलते है जिन्हे लोग रोज इस्तेमाल करते है। सजाने सवरने से जुड़े प्रोडक्ट को आप अपने होलसेल बिज़नेस प्लान में शामिल कर सकते है। ब्यूटी प्रोडक्ट की डिमांड तो आपको गांव में भी देखने को मिल जाता है। इस व्यवसाय में आप अच्छा मार्जिन कमा सकते है।
2. चाय और कॉफी होलसेल बिज़नेस –
आप सभी जानते है की भारत में चाय और कॉफी कितनी अधिक मात्रा में पी जाती है। भारत में इसकी बहुत अधिक डिमांड है लेकिन उसी के साथ इसमें कम्पटीशन भी अधिक है। लेकिन आप कुछ प्लान बना कर इसे भी कर सकते है।
3. कपड़े का होलसेल बिजनेस –
कपड़े का होलसेल बिजनेस एक सदाबहार बिज़नेस है। कपडे की डिमांड साल बार रहती है ,और यह बहुत ही कमाई वाला बिज़नेस है। इसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े, साथ ही गहने, टोपी और स्कार्फ जैसे सामान शामिल हो सकते हैं।
4. मोबाईल एसेसरीज़ का होलसेल बिजनेस –
मोबाइल एक्सेसरीज के होलसेल बिज़नेस में कई तरह के आइटम शामिल हो सकते हैं – जैसे फोन केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर, चार्जर, हेडफोन और अन्य एक्सेसरीज।
व्यवसाय इन वस्तुओं को निर्माताओं या वितरकों से थोक में खरीद सकता है और उन्हें खुदरा विक्रेताओं, ऑनलाइन विक्रेताओं या सीधे उपभोक्ताओं को फिर से बेच सकता है।
इस बिज़नेस में किसी विशेष ब्रांड या एक्सेसरी के प्रकार में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकता है, या विभिन्न ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान कर सकता है।
5. मेडिसिन होलसेल बिज़नेस प्लान –
मेडी-सप्लाई होलसेल एक चिकित्सा आपूर्ति कंपनी है जो अस्पतालों, क्लीनिकों, फार्मेसियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को थोक चिकित्सा उत्पाद प्रदान करने में माहिर है।
मेडिसिन होलसेल बिज़नेस उत्पादों में सर्जिकल उपकरण, चिकित्सा उपकरण, नैदानिक आपूर्ति और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।
इन्हे भी जाने –
- गांव/देहात में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?
- दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
- 200000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
- 100000 में कौन सा बिजनेस करें ?
6. बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन आइटम का बिजनेस –
आज के समय इंडिया में विकाश तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते लोगो के रहन सहन का तरीका भी बदल रहा है। बढ़ती जनसँख्या के कारण बिल्डिंग बनाने का काम हमेशा बढ़ ही रहा है जिसके चलते बिल्डिंग मटेरियल की भी मांग काफी है।
इस चीज का लाभ उठा कर आप भी बिल्डिंग से सम्बंधित उत्पादों का होलसेल बिज़नेस खोल कर बहुत ही प्रॉफिट कमा सकते है।
7. सॉफ्ट ड्रिंक का होलसेल बिजनेस –
सॉफ्ट ड्रिंक का होलसेल बिजनेस गर्मियों में अधिक चलने वाला बिज़नेस है। गर्मियों में सॉफ्ट ड्रिंक की काफी मांग रहती है। सॉफ्ट ड्रिंक का होलसेल बिजनेस एक अच्छा होलसेल बिज़नेस आईडिया है।
आप किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते है और प्रोडक्ट को मॉल ,रिटेल शॉप , तथा फ़ैक्टरियो में सप्लाई कर सकते है।
8. अंडे का होलसेल बिजनेस –
आप किस पोल्ट्री फार्म से सम्पर्क करके अंडे का होलसेल बिज़नेस खोल सकते है। ये आपके लिए एक बेहतर बिकल्फ शामिल हो सकता है। अंडे को आप छोटे छोटे अंडे के ठेलो , होटलो ,ढाबा तथा जहा अंडो की काफी अधिक मांग रहती है वह सप्लाई कर सकते है। इस बिज़नेस में अंडो की रख रखाव की जरूरत पड़ती है।
9. टायर का होलसेल बिजनेस –
टायर का होलसेल बिजनेस बहुत ही मुनाफा वाला बिज़नेस है। इसमें आपको किसी कंपनी का एजेंसी लेनी होती है इसके बाद आप टायरों को दुकानों पर सप्लाई करके तथ अपना एक शॉप ओपन कर सकते है। बढ़ती गाड़ियों के मांग के कारण टायर का बिज़नेस हमेशा मुनाफे का बिज़नेस है और साल भर कमाई कर के देगा।
10. FMCG प्रोडक्ट का बिजनेस –
पैकिंग फ़ूड की मांग हमेशा रहती है। जब हम बाहर रहते है तो कुकिंग फ़ूड मिलना मुश्किल होता है और मिलता भी है तो समय लगता है। तो यहाँ लोग यहाँ पैक फ़ूड खाना काफी पसंद करते है।
वैसे भी ये सदाबाहर होलसेल बिज़नेस आईडिया है। FMCG प्रोडक्ट के अलग – अलग कैटेगरी आते है। आज के समय में 30 लाख से अधिक लोग FMCG प्रोडक्ट का बिज़नेस कर रहे है। ये आपके लिए एक अच्छा होलसेल बिज़नेस हो सकता है।
अन्य होलसेल बिज़नेस प्लान
11. ज्वेलरी का बिजनेस
12. बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन आइटम का बिजनेस
13. बच्चों का खिलौना और सामान
14. किचन के सामान का बिजनेस
15. प्लास्टिक के प्रोडक्ट की होलसेल बिजनेस
16. खेती से संबंधित सामान का होलसेल बिजनेस
17. लकड़ी के फर्नीचर का होलसेल बिजनेस
18. अमूल से संबंधित फ्रेंचाइजी का बिजनेस
19. ऑफिस प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस
20. ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट का होलसेल
21. लेदर के सामान का होलसेल बिजनेस
22. जूते चप्पल का होलसेल बिजनेस
23. गिफ्टेड प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस
24. बिसलेरी के पानी का होलसेल बिजनेस
25. पतंजलि डीलरशिप बिजनेस
26. ग्रॉसरी का होलसेल बिजनेस
27. बाइक का होलसेल बिजनेस
28. सीमेंट का होलसेल बिजनेस
29. टायर का होलसेल बिजनेस
30. अगरबत्ती का होलसेल बिजनेस
31. फ़ूड प्रोडक्ट का होलसेल बिज़नेस
32. सब्जी का होलसेल बिजनेस
33. अचार मुरब्बा और पापड़ का होलसेल बिजनेस
34. न्यूज़ पेपर का बिजनेस
35. बेडशीट का होलसेल बिजनेस
37. सोने और चांदी का होलसेल बिजनेस
38. मास्क और सैनिटाइजर का होलसेल बिजनेस
F&Q – होलसेल बिज़नेस प्लान
Q. कौन सा होलसेल बिजनेस अच्छा है?
Ans. होलसेल बिजनेस कि बात आती है तो पहला नाम FMCG प्रोडक्ट का आता है। इसमें अलग -अलग ब्रांड प्रोडक्ट हो सकता है।
Q. 12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?
Ans. अगर बात करे की 12 महीने चलने वाले बिज़नेस की तो उसमे डेयरी पार्लर,कपड़ो का बिज़नेस , दवा का बिज़नेस तथा सब्जियों का बिज़नेस प्रमुख है।
Q. खुद का रोजगार कैसे करें?
Ans. खुद का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ पूंजी और एक अच्छे प्लान की जरूरत होगी।
निष्कर्ष – होलसेल बिज़नेस प्लान
तो दोस्तों ये था होलसेल बिज़नेस प्लान के कुछ आइडियाज जिन्हे करके आप अपने होलसेल बिज़नेस शुरु कर सकते हो, लेकिन आपको ये भी ध्यान देना होगा की होलसेल बिज़नेस जितना दिखने में आसान लगता है उतनी ही टेढ़ी खीर है।
फिर भी अगर में हौसला है तो आप शुरुआत कर सकते हो। अगर आप ऊपर बताये गए होलसेल बिज़नेस प्लान की अच्छे से इम्प्लीमेंट करते है तो आप जरूर सफल होंगे।
धन्यवाद..