दोस्तों। क्या आप भी सरकारी दूध डेयरी खोलना चाहते है लेकिन जहा आप रहता है वह दूध डेयरी है ही नहीं है , और है भी तो आपके यहाँ से दूर है। लेकिन फिर भी आप दूध डेयरी खोलना चाहते है।
अभी भी इस दुविधा में है की सरकारी दूध डेयरी कैसे खोले? दूध डेयरी को अपने गांव में कैसे खोले ? सरकारी दूध Dairy लेने के लिए क्या करे ? तो हम आपको सारी जानकारी इस लेख में देने वाले है।
तो दोस्तों आज इस बिज़नेस लेख के इस लेख में जानेंगे की – सरकारी दूध डेयरी कैसे खोले ? ( sarkari dhud dairy kaise khole ?)
यदि आप अपने गांव में सरकारी दूध की डेयरी खोलना चाहते है तो आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करने पड़ेगे।
सरकारी दूध की डेयरी खोलने का तरीका (प्रोसेस 1) :
- सरकारी दूध की डेयरी खोलने के लिए आपके गांव में काम से काम 41 लोगो का संगठन होना चाइये। 41 लोगो से अधिक जितने चाहे हो सकते है। आप चाहे तो किसानो का संगठन बना सकते है।
- संगठन में वही लोग होंगे जो दूध का उत्पादन करते हो यानि दूसरे शब्दो में कहे को किसान ही संगठन के मेंबर्स होंगे।
- संगठन के सभी मेंबर्स को आपस में चुनाव करे एक सचिव और उपसचिव चुनना होगा, जो संगठन का कार्य देखेगा।
- सभी मेंबर्स को रजिस्ट्रेशन मूल्य देना होगा जो 50 रुपये से 100 रूपए के बीच हो सकता है।
- इसके बाद एक फॉर्म भर कर सरकारी दूध डेयरी को देना होगा और जाँच के बाद आपको डेयरी मिल जायेगा। फॉर्म को आप डेयरी कंपनी से सम्पर्क करके पा सकते है।
शुरुआत में प्रत्येक किसान को कितना दूध देना होगा ?
प्रत्येक किसान को दिन का कम से कम 40 लीटर दूध देना होगा ,ये गर्मियो में कम से कम 20 लीटर देना होगा। आप इससे अधिक भी दे सकते है।
इन्हे भी जाने –
संगठन बनाने का कितना खर्च आता है ?
संगठन बनाने में कुछ ज्यादा खर्च नहीं आता है। बस प्रत्येक किसान को 55 रूपए की रसीद देनी होती है। और जो पैसा जमा होता है उसे संगठन के बैंक अकाउंट में जमा करा दिया जाता है।
दूध का पैसा कैसे मिलता है ?
सरकारी दूध कंपनी किसानो का पैसा उनके संगठन के बैंक अकाउंट में जमा करवा देती है। जिसे संगठन का प्रमुख निकाल कर पैसे को किसानो को बाँट देता है।
किस कंपनी का दूध डेयरी लेनी चाहिए ?
सबसे पहले आपको यह तय तरना होगा की आपको किस कंपनी का दूध डेयरी लेना है क्युकी भारत में उनके सरकारी और प्राइवेट दूध डेयरी है।
सबसे अच्छा दूध डेयरी आपके लिए वो होगा जो आपके इलाके के सबसे पास हो।
भारत में सरकारी दूध डेयरी कम्पनिया कौन कौन सी है ?
1 . अमूल – आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड गुजरात
2. नंदिनी मिल्क – कर्नाटक मिल्क फेडरेशन
3. मदर डेयरी – नोएडा, उत्तर प्रदेश
4. दूधसागर डेयरी – मेहसाणा, गुजरात
5. डायनामिक्स डेयरी – बारामती, महाराष्ट्र
6. मिल्मा मिल्क – केरल को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन
7. एविन मिल्क – तमिलनाडु को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन
8. सांची दूध – मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी महासंघ
9. OMFED दूध – उड़ीसा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ
10. सुधा डेयरी – बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ
सरकारी दूध डेयरी कैसे खोले?(अन्य तरीका )
- यदि आपके आस पास कोई डेयरी कंपनी नहीं है तो आप इलाके में आने वाले दूध वाहनों से सम्पर्क कीजिये जो आपको कंपनी के सुपर वाइजर से सम्पर्क करा देगा। या तो आप डायरेक्ट जा सकते है
- एक बार आपकी सुपर वाइजर से बात होने के बाद वो आपके गांव का सर्वे करने के लिए अपनी टीम भेजेगे. ताकि वो जान सके कि क्या सचमुच आपके यहां सरकारी दूध डेयरी खोलने की जरूरत है या नहीं.
- आपके गांव में कितना गाय है , कितना भैस है और क्या डेयरी खोलने के बाद उतना दूध इक्कठा हो सकता है जितनी हमे जरूरत है?
- आप जिस जगह पर सरकारी दूध डेयरी खोलना चाहते हैं उसकी नजदीकी प्लांट से दूरी कितनी है?
- पूरी सर्वे करने के बाद अगर उन्हें लगता है कि आपके इलाके से काफी दूध का उत्पादन हो पायेगा तो प्रोसेस आगे बढ़ेगा।
- अगर यह सर्वे पास हो जाता है तो 1 हप्ते के अंदर आपको डेयरी दे दिया जाता है.
- अगर 1 से 3 KM के अंदर किसी कंपनी की दूध डेयरी पहले से है तो आपको वह दूध डेयरी नहीं मिल सकती है.
- वैसे बता दे की डेयरी कंपनियों का यह नियम होता है की दूध डेयरी का लाइसेंस कंपनी के आस पास ही हो।
सरकारी दूध डेयरी लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
दूध डेयरी खोलने के लिए आपको इन दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है –
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरकारी दूध डेयरी से होने वाली कमाई
भारत में कई सरकारी कम्पनिया है और उनका अलग अलग कमीशन हो सकता है। ये कमीशन 3% से 4.5 % तक होता है। आप जितना अधिक दूध डेयरी कंपनी को भेजेंगे उसके ऊपर आपको कमिशन मिलता है। जैसे की यदि आप 2000 रूपए का दूध भेजा है तो 4 % के हिसाब से आपको 80 रूपए मिलेंगे।
दूध डेयरी से आप आराम से महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमा सकते है और और बढ़ भी सकता है।
दूध डेयरी के लिए लोन कैसे ले ?
भारत सरकार की एक योजना है जिसका नाम है नाबार्ड , जिसके अंतरगर्त किसानो को लोन दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो डेयरी का बिज़नेस करना चाहता है वो बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ नियम है जो इसप्रकार है –
1. वो भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. व्यक्ति किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाइये।
3. जो व्यक्ति डेयरी खोल रहा है वो एक बिज़नेस की तरह होना चाइये जिसमे वो 2 से 3 लोगो को नौकरी पर रख सकता हो।
4. शुरू में आप दो गायो से अपना डेयरी बिज़नेस शुरू कर सकते है। जिसपर आपको लोन मिल जायेगा।
F&Q – सरकारी दूध डेयरी कैसे खोलें ?
Q. भारत में सबसे बड़ी दूध डेयरी कौन सी है?
Ans. दूधसागर डेरी का वास्तविक नाम ‘द मेहसाणा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन‘ है। यह दूध डेयरी सबसे अधिक दूध का उत्पादन करती है दूधसागर डेरी प्रतिदिन औसतन 1.41 मिलियन किलोग्राम दूध प्रसंस्कारित करता है।
Q. भारत में दूध के कितने ब्रांड हैं?
Ans. भारत में 765 डेयरी कंपनियां और दुनिया में 45,000 डेयरी कंपनियां हैं। भारत में टॉप 10 डेयरी कंपनियां में से एक : अमूल है
Q. क्या सरकारी दूध डेयरी खोलने के लिए पढ़ा लिखा होना चाइये ?
Ans. सरकारी दूध डेयरी खोलने के लिए किसी भी पढाई की जरूरत नहीं होती है फिर भी यदि आप पढ़े लिखे है तो आपको थोड़ी मदद मिलती अपने बिज़नेस तो सफल बनाने में।
Q. डेरी बिज़नेस के लिए सरकार कितना सब्सिडी देती है ?
Ans. डेरी बिज़नेस के लिए सरकार अलग-अलग राज्यों में 25 से 50 फ़ीसदी तक की सब्सिडी देती है
Kisan dery ki jarurat hai
Sir mere villeg me deri ki jarurt he
aap btaye gye trike se le sakte hai
Village Mein Amul deri ki jarurat hai
हम सरकारी डेहरी खोलना चाहिए है
मी सरकारी दूध डेरी टाकण्या साठी अर्जं करत आहे
Pintu panwar
मेरा दूध प्राइवेट डेयरी में जा रहा है में उसे सरकारी डेयरी में बेजना चाहता हु ताकि किसानों को सही मूल्य मुले
Mujhe amool chahiye
अगर आप अमूल पार्लर खोलना चाहते है तो आप ऑफिसियल ग्राहक सेवा नंबर (022)68526666 पर सम्पर्क कर सकते है।
अगर आपको फ्रेंचाइजी लेने से जुडी किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना चाहिए तो आप इस ईमेल retail@amul.coop पर मेल करके सूचना प्राप्त कर सकते है।
Sir mujhe Bundelkhand sahkari sanchi dudgh collection dairy kholna hai
बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध कलेक्शन डेयरी से जानकारी के लिए यहाँ सम्पर्क कर सकते है।
बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, सागर
सागर डेयरी प्लांट, सिरोंजा सागर मध्य प्रदेश 470001
फ़ोन नंबर: +91 07582-281 345
फैक्स: +91 07582-281 345
ईमेल: sanchibkdssagar@gmail.com
Iske liye humko kya karna padega
आपको जिसकी भी डेरी लेना है उसके ऑफिसियल वेबसाइट से पता कर सकती है।
आपको जिसकी भी डेरी लेना है उसके ऑफिसियल वेबसाइट से पता कर सकती है।
Sir mujhe amul ka milk collection branch ki aavskta hai
अगर आप अमूल पार्लर खोलना चाहते है तो आप ऑफिसियल ग्राहक सेवा नंबर (022)68526666 पर सम्पर्क कर सकते है।
अमूल दूध का गाँव में कलेक्शन सेंटर कैसे मिलेगा। इसकी क्या प्रक्रिया है।
Sushil vihaan जी आप अमूल से जुडी जानकारी को https://amul.com/m/talk-to-us दिए गए लिंक पर जा कर प्राप्त क्र सकते है।
Me apne ganv me doodh dairy kholna chahta hu
Mother deary chaiye
In village,kamtha, utter pradesh
Orai jaluan (gaov me ak bhi deary nhi hi) bahut jaruri hai
aap btaye gye trike se le sakte hai .yadi aapke yanha koi sarkari dairy nahi hai, to private dairy se sampark kar sakte hai.