गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका: दोस्तों बहुत से लोग नौकरी और काम की तलाश में गांव से शहरो में जाते है। वे शहरो में तो चले जाते है पर उनका मन वहा नहीं लगता है, वे चाहते है की गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका क्या हो सकता है। वे सोचते है की क्या गांव से कोई बिज़नेस करके पैसे कमाया जा सकता है।
आज इस लेख में हम आपको गांव में पैसे कमाने के आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप महीने के 30 हजार से ऊपर की कमाई आराम से कर सकते है। हम इस लेख में गांव में पैसे कैसे कमाए और गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका के बारे में जानेंगे।
गांव में पैसे कमाने का तरीका क्या है ?
गांव में रहकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ तरीके का इस्तेमाल करना होगा। अगर गांव में पैसे कमाना चाहते है तो आपको बिज़नेस करना होगा या किसी के यंहा नौकरी करनी होगी। आप गांव में रहकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ ऑफलाइन और ऑनलाइन बिज़नेस को करना होगा।
इस लेख में हम नौकरी के बारे में बात नहीं करेंगे, इसमें आपको ऑफलाइन ऑनलाइन बिज़नेस और गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की जानकारी देंगे जो आप गांव में रहकर ही पैसे कमाने में मदद करेगा।
गांव में पैसे कैसे कमाए || गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका
अगर आप ऐसे काम की तलाश में है जिसमे आप गांव में घर बैठे पैसे कमाया जा सके तो इस टॉपिक में आपको गांव में रहकर घर बैठे पैसे कमाने के तरीको को बताया गया है। इसमें हम आपको गांव में घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन बिज़नेस क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, के बारे में बात करेंगे।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए –
अगर आप गांव में घर बैठे पैसे कमाना चाहते है। अगर आप चाहते की कोई ऐसा काम हो जिसे एक रूम से ही कर के हजारो से लाखो की कमाई की जा सके तो blogging business एक अच्छा विचार है। इस बिज़नेस को आप एक रूम से कर सकते है। चुकि यह ऑनलाइन बिज़नेस है इसलिए आपको इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप की जरूरत होगी।
ब्लॉग्गिंग को सिखने के लिए आप यूट्यूब से मदद ले सकते है। अगर आपने ब्लॉग्गिंग में आपने अच्छे से साल भर ही काम कर दिया तो आप 50 हजार महीने की कमाई कर सकते है।
दूध डेरी का बिज़नेस
आप दूध डेरी का बिज़नेस गांव में शुरू कर सकते है। अपने गांव से दूध का सप्लाई अपने आस-पास के शहर में कर सकते है। 2 से 3 गाय या भैंस से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। बहुत से सरकारी योजनाए और लोन है जो आपको इस बिज़नेस को शुरू करने में मदद कर सकता है। दूध डेरी का बिज़नेस हमेशा डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है।
एफिलिएट मार्केटिंग से गांव में पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप कम समय में ज्यादा कमाई करना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस कर सकते है। इस बिज़नेस को गांव में आसानी से शुरू कर सकते है। लोग कुछ भी खरीदने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करते है फिर सामान खरीदते है। कंपनी भी अपने सामान को सेल करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम्स चलाती है।
आप इस काम को करने के लिए कई कई तरह एफिलिएट प्रोग्राम्स को ज्वाइन कर सकते है। यह घर बैठे करने वाले बिज़नेस में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज है।
मुर्गी फार्म खोले
मुर्गी फार्म को एक छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है और इसे बड़ा भी कर सकते है। यह गांव का सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसमे कम लेबर और इन्वेस्टमेंट जरूरत पड़ती है।
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस
यह नए जमाने का बिज़नेस है इसमें आपको सामान को एक जगह से उठाकर अपना मार्जिन रखकर ग्राहक को बेचना होता है। यह एक ऑनलाइन बिज़नेस है। इसे बहुत ही कम पैसो में शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस से लाखो की कमाई करने के लिए आपको एक अच्छे प्रोडक्ट का चुनाव करना होता है जो लोगो को पसंद आये।
फ्रीलांसिंग –
आप अपने स्किल इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। अगर आपको किसी भी प्रकार का स्किल जैसे एडिटिंग, विडिओग्राफी, कोडिंग या इसी तरह के कोई भी काम आता है तो आप गांव में ही घर से फ्रीलांसिंग का बिज़नेस कर सकते है। दुसरो को ऑनलाइन सेवाएं दे और पैसे कमाए। इसे पार्ट टाइम में भी कर सकते है और बचे समय में कोई अन्य काम कर सकते है जिससे आपको अधिक कमाई होगी।
केले का चिप्स बनाने बिज़नेस
अगर आपका गांव किसी ऐसे जगह पर है जंहा केले का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है तो यह बिज़नेस कर सकते है। कम पैसे में ज्यादा मांग वाला बिज़नेस कर सकते है।
Youtube बिज़नेस
आज के समय में कई ऐसे बिज़नेस है जो यूट्यूब से एक यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू हुए और आज कई करोडो की कंपनी बन चुके है जिसमे टेक बर्नर का ब्रांड लेयर्स शामिल है।
अगर आपके पास स्किल है या किसी फील्ड में आपका इन्ट्रेस्ट है तो आप उससे जुड़े यूट्यूब चैनल बना सकते है। इस बिज़नेस को एक बार बनाने में समय लगेगा लेकिन जब आप अपनी ऑडियंस बना लेंगे तो आप गांव से ही महीने में लाखो कमा सकते है।
App बनाकर पैसे कमाए
अगर आपको कोडिंग आती है तो आप अपना खुद का ऍप बना सकते है। इसे कही से भी किया जा सकता है। लोगो जरूरत मुताबिक एप्लीकेशन बनाये और गूगल से कमा सकते है। अगर आप 10 ऐप बनाते है और उसमे से कोई एक भी चल गया तो आप महीने के गांव से ही करोडो कमा सकते है। गांव में करोड़ो कमाने यह बेस्ट तरीका है।
पढ़ाकर पैसे कमाए
अगर आपके पास पढ़ाने की कला है और आपको कोई स्किल या सब्जेक्ट में ज्ञान है तो इस बिज़नेस को शुरू करे। गांव में तथा अपने आस पास के बच्चो को पढ़ाये। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह करके अपनी कमाई बढ़ा सकते है। आज समय में शिक्षा बहुत ही जरुरी चीज़ हो गयी है। आप शिक्षा क्षेत्र में कोई बिज़नेस कर सकते है।
तेल निकालने का बिज़नेस
गाँवो में कई प्रकार के तिलहनों की खेती की जाती है। आप तेल मिल गांव में शुरू कर सकते है। गांव से थोक में सरसो खरीद कर और उसका तेल निकाल कर अपने शहरो में बेच सकते है। यह भी एक गांव में आसानी कमाने का तरीका है।
सब्जी की खेती
अगर आपके गांव में जमीन है तो आप उसपर कई प्रकार सब्जिया ऊगा के बेच सकते है। गांव में खेती जुड़े बिज़नेस एक अच्छा विचार है। अपनी उगाई हुई सब्जियों को आप अपने पास के सब्जी मंडी में बेचे। अगर सब्जी ग्राहक बेचते है तो लाभ ज्यादा होगा।
टेंट हाउस का धंधा
टेंट हाउस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा है। इस बिज़नेस की मांग तो पुरे साल किसी न किसी कारण रहती है लेकिन कुछ महीने इसकी मांग खूब रहती है। अगर आप इसे अच्छे से करते है तो आप पुरे साल की कमाई कुछ महीनो में ही कर कर सकते है। इस बिज़नेस में सिर्फ 1 बार इन्वेस्ट करने की जरूरत होती है।
CSC सेंटर खोलकर
CSC का मतलब Common Service Center होता है, जिसे हिंदी में जन सेवा केंद्र कहा जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो गाँव के लोगों को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं तक पहुँचाता है।
इसे खोलने के लिए किसी भी गाँव के व्यक्ति को 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए, जो 10वीं की परीक्षा पास कर चुका हो। उन्हें CSC का सेंटर खोलने की अनुमति होती है।
इसके माध्यम से वे कृषि सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, आधार सेवाएं, राज्य और केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं का लाभ अपने गाँव के लोगों को पहुँचा सकते हैं।
इस केंद्र को खोलने के लिए व्यक्ति को VLE पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। इसके अलावा, उनके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, मोरफ़ो डिवाइस, कैमरा और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इस काम से वे महीने के 30,000 से 40,000 रुपये कमा सकते हैं।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस क्या है ?
दोस्तों कुछ ऐसे बिज़नेस होते है जो गांव में ज्यादा चलते है क्युकी की गाँवो में इनका इस्तेमाल प्रतिदिन होता रहता है। ज्यादा तर गाँवो में कुछ छोटे बिज़नेस काफ़ी चलते है। आइये जानते है गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस के बारे में,
- किराना का दूकान बिज़नेस
- बैंक की मिनी ब्रांच या कियोस्क
- फल-सब्जी बेचना
- किसान सामग्री केंद्र
- एटीएम सेवा
- मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर
- मोबाइल रिचार्ज केंद्र और रिपेरिंग की दुकान
- नास्ते की दूकान
इसे भी जाने –
गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका में खेती करना, दुकान खोलना और कई प्रकार के ऑनलाइन बिज़नेस जैसे ब्लॉग्गिंग आदि शामिल है। गांव में पैसे कमाने के लिए इन तरीको को अपनाये।